Monday, 30 March 2020

बेसहारों और जरुरतमंदों में बाटी गयी राहत सामग्री


बेसहारों और जरुरतमंदों में बाटी गयी राहत सामग्री
जायसवाल क्लब ने घर-घर दी राशन पैकेट
पार्षद मदन मोहन दुबे ने बघवा नाला में दी सैकड़ों भोजन पैकेट
जरुरतमंदों को राहत सामग्री के पैकेट : रवीन्द्र जायसवाल 
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर बनारस में समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जरुरतमंदों में राहत सामाग्री बाट रहे है। इसी कड़ी में जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल की देखरेख में युवाओं ने शहर के दर्जनों मुहल्लों में घर-घर राशन पैकेट दिया। जबकि स्टांप शुल्क पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के आह्वान पर नगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं महामंत्री जगदीश त्रिपाठी के निर्देश पर पार्षद मदन मोहन दुबे ने बघवा नाला अशोक बिहार के गरीब बस्तियों के सैकड़ों घरों में भोजन पैकेट बाटा। उनके साथ मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भी थे। 
जायसवाल क्लब के संरक्षक मंडल के सक्रिय सदस्य दीपक जायसवाल, गोपालजी जायसवाल ने बताया कि सोमवार को राहत सामाग्री बाटने के लिए दो टीम गठित की गयी थी। क्लब के सक्रिय सदस्य रमेश जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, जीतचंद जायसवाल महादेव जायसवाल ने सुंदरपुर, ककरमत्ता, चितईपुर, मडुवाडीह, लहरतारा आदि इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो दाल, तेल, मशाला, नमक एवं अन्य जरुरी सामाग्री का पैकेट दिया। जबकि सुजीत जायसवाल, प्रिति जायसवाल, अशोक जायसवाल, रोशन जायसवाल, किरन दादा की टीम ने सेनपुरा, चेतगंज, मलदहिया, औसानगंज, जैतपुरा आदि इलाकों में राहत पैकेट दिया।
क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि शहर के गरीब, असहाय जरुरतमंदों की पहचान कर उन्हें चावल, दाल, आलू और आटा का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो सके। उन्होंने बताया कि लाभ लेने वाले ऐसे गरीब परिवार के लोग हैं। जिनके पास फिलहाल खाने-पीने का कोई साधन नहीं है। स्टांप शुल्क पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि जरुरतमंदों को चिन्हित किया जा चुका है। राहत सामान भेजने की तैयारी की जा रही है। राहत सामग्री के पैकेट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में जायसवाल क्लब जैसे समाज के कई संपन्न लोग इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अन्य संपन्न लोगों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। ताकि जिले में कोरोना वायरस के दौरान खाने-पीने की किल्लत किसी को नहीं हो। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अनाज वितरण में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पूरा अनुपालन  करें। कोरोना से बचाव के लिए बाजार में सामानों की खरीदारी के दौरान आपस में डिस्टेंस बनाए रखें।

1 comment:

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...