Monday, 30 August 2021

जुबानी जंग के बजाय कैप्टन मुकेश ने किया टीम फोकस का ऐलान

जुबानी जंग के बजाय कैप्टन मुकेश ने किया टीम फोकस का ऐलान

कहां, नए यंगस्टर के सहयोग से कारपेट इंडस्ट्री के सपनों को मिलेगा उड़ान

टीम चयन के अगले छह माह के भीतर देखने को मिलेगा उद्योग में परिर्वतन

सुरेश गांधी

वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चुनाव की वोटिंग तिथि में अब कुछ ही दिन शेष बचे है, लेकिन मैदान में उतरे दोनों टीमों की तरफ से समर्थकों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर से वाट्स्प ग्रूप में जमकर अपना पक्ष रखते हुए एक-दुसरे पर छीटाकसी का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को वाराणसी-भदोही मार्ग पर स्थित रॉयल फार्म लॉन में आयोजित इक्सपोटर्स मीट में दिल्ली से आएं सीनियर कालीन निर्यातक कैप्टन मुकेश ने फोकस टीम का ऐलान करते हुए कहा कि वे पुराने एवं अनुभवी सीएओ मेम्बर के साथ चुने जाने वाले यंगस्टर से मिलकर कारपेट इंडस्ट्री को नयी ऊंचाईयों तक ले जायेंगे।

                बता दें, कैप्टन मुकेश चुनाव मैदान में उतरी टीम के अगुवा है। वे सीईपीसी में वाइस चेयरमैन के पद पर रह चुके है। एक बार फिर से वे चुनाव मैदान में है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कालीन निर्यातकों की मांग पर ही उन्होंने इस बार अपनी टीम में एक तरफ पुराने एवं अनुभवी पूर्व चेयरमैन कुलदीप राज वाटल महाबीर प्रसाद उर्फ राजा शर्मा सहित गुलाम नवी भट वासिफ अंसारी को लिया है तो दुसरी तरफ यंगस्टर में रोहित गुप्ता पुत्र उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, टेक्सटीकों के इम्तियाज अहमद अंसारी, असलम महबूब अंसारी, दर्पण बरनवाल, फिरोज वजीरी, श्रीराम मौर्या अनिल सिंह है।

खास यह है कि इस बार उनके टीम में ग्लोबल अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित एवं सीनियर कालीन निर्यातक सूर्यमणि तिवारी भी है और लगातार चार बार से सीएओ चुने जा रहे आप सभी के लोकप्रिय उमेश गुप्ता मुन्ना को स्वास्थ्य एवं तकनीकी दिक्कतों के चलते उनकी जगह उनके बेटे रोहित गुप्ता को साथ में लिया है। इसके अलावा जम्मू एंड कश्मीर से यंगस्टर शेख आशिक रेस्ट आफ इंडिया से विजेन्दर सिंह जगलान बोधराज मल्होत्रा उनकी टीम में है। हम दावे के साथ कह सकते है यदि आपने मेरे टीम को चुना तो पुराने अनुभवी सदस्यों एवं यंगस्टर के साथ मिलकर कालीन उद्योग को सिर्फ बेहतर बनाने और एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों या यंगस्टर को यूं ही मौका देते रहेंगे।

कैप्टन शर्मा ने दावे के साथ कि उनकी टीम में जो कंपोनेंट हैं, जो युवा शक्ति है उसके बूते वो उद्योग के वर्तमान और भविष्य को बदलने की क्षमता रखते है। आज हर तरफ औद्योगिक क्रांति का आधार बन रहा है। ऐसी परिस्थितियों में सरकार की मदद से उद्योग में छायी मंदी को दूर किया जा सकता है। बशर्ते सरकार से अपनी मांगे मनवाने की क्षमता होनी चाहिए और वो उनकी टीम में है। अंत में उन्होंने कहा कि वे कोई वादा तो नहीं करते, लेकिन वर्तमान में जो इंडस्ट्री के हालात है, समस्याएं है वह अगले छह माह में दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे। अब उनकी टीम जुबानी जंग में नहीं वास्तविकता के धरातल पर हुए कामों से आपका दिल जीतेगी। ब्यर्थ के बातों में उलझने के बजाय अपना फोकस बनाए रखेंगे।


इसके पूर्व एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी रवि पाटौदिया ने कालीन निर्यातकों से अपील किया कि वे धर्म-मजहब, जात-पात से उपर उठकर उन प्रत्याशियों को जीताएं जो इंडस्ट्री के विकास में अपना योगदान दे सके। क्योंकि उनकी कोई जाति है, ना ही पार्टी, सिर्फ इंस्डस्ट्री है और जो इसके लिए तत्पर है हमें उसे ही चुनना है। मीटिंग का संचालन पियुष बरनवाल ने किया। मीटिंग में सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता मुन्ना, राजेन्द्र मिश्रा, काका ओवरसीज लिमिटेड ग्रूप के डायरेक्टर योगेन्द्र राय उर्फ काका, एकमाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, केयर एंड फेयर के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाशमणि शर्मा सहित एक हजार से अधिक कालीन निर्यातक एवं उनके सदस्य मौजूद रहे।

बता दें, सीईपीसी की प्रशासनिक समिति के 17 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है। इसके लिए पूरे देश से 34 निर्यातकों ने आनलाइन नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच में संजय गुप्ता गुट के शमसुद्दीन अंसारी, अमित मौर्य अशोक अग्रवाल और कैप्टन मुकेश गुट के पीयूष बरनवाल और राजेंद्र मिश्रा का नामंकन पत्र निरस्त हो गया। रिटर्निंग आफिसर जगमोहन द्वारा जारी वैध प्रत्याशियों की सूची में उत्तर प्रदेश से 18 प्रत्याशी, शेष भारत से सात और कश्मीर कोटे से चार प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव 10 सितंबर को होगा। इस बार चेयरमैन जम्मू कश्मीर से होगा जबकि प्रथम उपाध्यक्ष शेष भारत और द्वितीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश से होगा। चुनाव आनलाइन होगा और 2 सितम्बर से वोटिंग शुरु होगी।

No comments:

Post a Comment

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...