Saturday, 2 August 2025

प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों को मिलेगा शीघ्र और सटीक इलाज

पूर्वांचल को मिला कैंसर उपचार का हाईटेक आधार, मरीजों की उम्मीदें हुईं मजबूत

प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों 

को मिलेगा शीघ्र और सटीक इलाज 

सेवा, विज्ञान और संवेदना का संगमः पहली बार शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी

एमपीएमएमसीसी एचबीसीएच में 73.30 करोड़ की लागत से स्थापित हुई अत्याधुनिक मशीनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, मरीजों को मिलेगा सुलभ, सटीक और समयबद्ध इलाज

अब इलाज नहीं इंतजारः दो नई रेडिएशन मशीनों से मरीजों को बड़ी राहत

तेज जांच, त्वरित निदानः महामना अस्पताल में लगा 128 स्लाइस सीटी स्कैन

सुरेश गांधी

वाराणसी। पूर्वांचल के लाखों कैंसर मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसीसी) और होमी भाभा कैंसर अस्पताल (एचबीसीएच) अब और अधिक अत्याधुनिक बन गए हैं। दोनों संस्थानों में कुल 73.30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना की गई है, जिससे कैंसर उपचार की रफ्तार, सटीकता और पहुंच में ऐतिहासिक सुधार की उम्मीद है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन उपकरणों का वर्चुअली लोकार्पण किया। नई सुविधाओं में दो लीनियर एक्सलरेटर रेडिएशन मशीनें, मंत्रा रोबोटिक सर्जरी यूनिट और 128-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन शामिल हैं।

रेडिएशन की प्रतीक्षा अब बीते दिनों की बात

कैंसर उपचार में रेडिएशन थेरेपी एक आवश्यक प्रक्रिया है, लेकिन मशीनों की कमी के चलते एमपीएमएमसीसी में अब तक मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। अब यहां दो नई लीनियर एक्सलरेटर मशीनों की स्थापना की गई है। पहली मशीन के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ₹31.63 करोड़. दूसरी के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने ₹26.42 करोड़ के तहत सहयोग दिया। इन मशीनों के शुरू होने से सिर्फ मरीजों को तत्काल इलाज मिलेगा, बल्कि उपचार में अनावश्यक विलंब से होने वाले जोखिम भी काफी हद तक कम होंगे।

पूर्वांचल को मिली रोबोटिक सर्जरी की सौगात

एमपीएमएमसीसी अब पूर्वांचल का पहला अस्पताल बन गया है जहां कैंसर के इलाज के लिए मंत्रा रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित की गई है। इस तकनीक को प्ब्प्ब्प् फाउंडेशन द्वारा ₹10 करोड़ की ब्ैत् सहायता से स्थापित किया गया है। मेक इन इंडियाके तहत विकसित यह तकनीक यूरोलॉजी, सिर-गर्दन पेट संबंधी कैंसर सर्जरी के लिए अत्यंत प्रभावी है। यह यूनिट कम समय, न्यूनतम चीरा शीघ्र रिकवरी जैसे फायदों के साथ इलाज को ज्यादा सुरक्षित सुलभ बनाएगी।

सीटी स्कैन जांच होगी त्वरित, गरीब मरीजों को लाभ

कैंसर का शीघ्र निदान ही उपचार की सफलता की कुंजी है। इसी उद्देश्य से अस्पताल में 128-स्लाइस की सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की गई है, जो विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी। इसे कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ₹5.25 करोड़ की राशि से उपलब्ध कराया गया है। इससे अब जांच की प्रतीक्षा सूची में भी उल्लेखनीय कमी आएगी, और समय पर इलाज संभव हो सकेगा। इन उपकरणों से सिर्फ इलाज में गुणवत्ता और गति आएगी, बल्कि यह सुविधा विशेष रूप से उन जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होगी, जो सीमित संसाधनों में जीवन की लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं सभी दाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों को मिलेगा शीघ्र और सटीक इलाज

पूर्वांचल को मिला कैंसर उपचार का हाईटेक आधार , मरीजों की उम्मीदें हुईं मजबूत प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों  ...