Friday, 10 September 2021

रिकार्ड मतो से जीते रोहित गुप्ता की खुशी में झूमी डालरनगरी

रिकार्ड मतो से जीते रोहित गुप्ता की खुशी में झूमी डालरनगरी

सीईपीसी चुनाव में युवा कालीन निर्यातक रोहित गुप्ता को मिला है सर्वाधिक 885 वोट

देर रात तक समर्थकों सहित निर्यातकों में मची रही बधाई देने की होड़

सुरेश गांधी

वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चुनाव में सबसे कम उम्र के युवा सदस्य रोहित गुप्ता की जीत से पूरी डालरनगरी में खुशी का माहौल है। उनकी जीत पर सिर्फ देर रात तक वाट्स्प, फेसबुक, ट्व्टिर सहित अन्य सोशल मीडिया पर बधाई देने का ताता लगा रहा, बल्कि उनके आवास पर पहुंचकर लोगों ने फलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत भी किया। जगह-जगह पटाके फोडकर आतिशबाजी करते हुए लोगों ने मिठाईयां भी बांटी।  

रोहित गुप्ता कुल सर्वाधिक 885 वोट मिले है। युवाओं में रिकार्ड मत हासिल करने वाले रोहित गुप्ता लगातार चार बार से सीएओ चुने जा रहे निर्यातकों के चहेते एवं लोकप्रिय समाजसेवी उमेश गुप्ता मुन्ना के पुत्र है। मुन्ना के स्वास्थ्य एवं तकनीकी दिक्कतों के चलते इस बार मुकेश कुमार ने उनकी जगह उनके बेटे रोहित गुप्ता को मैदान में उतारा था। रोहित गुप्ता पहली बार चुनाव लड़े है। उनकी जीत पर पूरी डालरनगरी खुशी से झूम रही है। रोहित गुप्ता की जीत पर सीनियर कालीन निर्यातक एवं टीम के अगुआ कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर कानू, पूर्व चेयरमैन महाबीर प्रसाद उर्फ राजा शर्मा, पूर्व चेयरमैन कुलदीप राज वाटलगुलाम नवी भट, चेयरमैन उमर हामिद, वासिफ अंसारी, इम्तियाज अहमद अंसारी, असलम महबूब अंसारी, दर्पण बरनवाल, फिरोज वजीरी वज़ीरी, श्रीराम मौर्या, अनिल सिंह, सूर्यमणि तिवारी, शेख आशिक, विजेन्दर सिंह जगलान, बोधराज मल्होत्रा, रामदर्शन शर्मा, संजय गुप्ता, ओपी कारपेट के ओपी गुप्ता, वेद गुप्ता, धरम प्रकाश गुप्ता, पियुष बरनवाल, राजेन्द्र मिश्रा, काका ओवरसीज लिमिटेड ग्रूप के डायरेक्टर योगेन्द्र राय उर्फ काका, पूर्व एकमाध्यक्ष रवि पाटौदिया गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी गुलामन, हुसैनी आर्ट वीवर्स प्रा लिमिटेड के हुसैनी भाई, मैम वूलेन के रियाजलु हसनैन अंसारी, केयर एंड फेयर के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाशमणि शर्मा, एमए ट्रेडिंग के रासिद अंसारी, शारिक अंसारी, विमल बरनवाल, पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, चम्पो कारपेट के संजय मेहरोत्रा, छबत्रबिराज पटेल, बंटी गुप्ता, राजीव गुप्ता, श्यामनारायण यादव, रामचंद्र यादव, विधान चंद यादव, शाहिद हुसैन अंसारी आदि ने बधाई दी है।

 

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...