सीईपीसी चुनाव : कैप्टन मुकेश टीम की बंपर जीत, निर्यातकों में जश्न
युवा कालीन निर्यातक रोहित गुप्ता को मिला सर्वाधिक 885 वोट, निर्यातकों में मची बधाई देने की होड़
नए यंगस्टर
के
सहयोग
से
कारपेट
इंडस्ट्री
के
सपनों
को
मिलेगा
उड़ान
: कैप्टन
मुकेश
कुमार
जीते कोआ
मेम्बर्स
की
सहमति
से
शीघ्र
चुना
जायेगा
फर्स्ट
वाइस
चेयरमैन
अगले छह
माह
के
भीतर
देखने
को
मिलेगा
उद्योग
में
परिर्वतन,
सकुशल
कारपेट
फेयर
के
आयोजन
की
प्राथमिकता
सुरेश गांधी
वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चुनाव में
कैप्टन मुकेश टीम की शानदार जीत
हुई है। खास यह है कि
उनकी टीम के सबसे युवा
सदस्य रोहित गुप्ता को सर्वाधिक 885 वोट
मिले है। युवाओं में रिकार्ड मत हासिल करने
वाले रोहित गुप्ता लगातार चार बार से सीएओ चुने
जा रहे निर्यातकों के चहेते एवं
लोकप्रिय उमेश गुप्ता मुन्ना के पुत्र है।
मुन्ना के स्वास्थ्य एवं
तकनीकी दिक्कतों के चलते इस
बार मुकेश कुमार ने उनकी जगह
उनके बेटे रोहित गुप्ता को मैदान में
उतारा था। रोहित गुप्ता पहली बार चुनाव लड़े है। इस बंपर जीत
व निर्यातकों के उमड़ते प्यार
को सहर्षता से स्वीकार करते
हुए सीनियर कालीन निर्यातक एवं टीम के अगु कैप्टन
मुकेश कुमार ने कहा के
निर्यातकों से किए गए
वादे को पूरा करने
के लिए संकल्पित है। साथ ही जीते सभी
सीएओ मेम्बर की सहमति से
कारपेट इंडस्ट्री को नयी ऊंचाईयों
तक ले जायेंगे।
बता दें, सीईपीसी चुनाव में कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर कानू ओवरसीज नई दिल्ली को 922, ऑस्कर एक्सपो डिजाइन एलएलपी जयपुर एवं पूर्व चेयरमैन महाबीर प्रसाद उर्फ राजा शर्मा 922, पूर्व चेयरमैन कुलदीप राज वाटल बजाज ओरिएंट टेपीचे श्रीनगर 887, गुलाम नवी भट उमर कारपेट फैक्ट्री श्रीनगर 946, वासिफ अंसारी टेपिपिच-डी-ओरिएंटा भदोही 870, रोहित गुप्ता गेलरी भदोही पुत्र उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना 885, इम्तियाज अहमद अंसारी टेक्स्टिको भदोही 746, असलम महबूब अंसारी आलम रग्स भदोही 789, दर्पण बरनवाल डिजाइन व्यू भदोही 805, फिरोज वजीरी वज़ीरी ब्रदर्स भदोही 756, श्रीराम मौर्या आदर्श इम्पेक्स गोपीगंज-भदोही 810, अनिल सिंह राजपूत कालीन मिर्जापुर 822, सूर्यमणि तिवारी सूर्या कारपेट प्राइवेट लिमिटेड औराई-भदोही 810, शेख आशिक फिरोजसन एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड श्रीनगर 879, विजेन्दर सिंह जगलान हेरिटेज ओवरसीज पानीपत 737, बोधराज मल्होत्रा रग्स ओवरसीज नई दिल्ली 750, रामदर्शन शर्मा माया ट्रेड्स आगरा 747 वोट मिले है। जबकि संजय गुप्ता गुट के संजय गुप्ता को 693, अब्दुल सत्तार को 362, जीतेन्द्र गुप्ता को 597, मोहसीन अली को 328, रासिद कमर अंसारी 561 व उमेश शुक्ला को 557 वोट मिले है। इस तरह कैप्टन मुकेश टीम को विजयी घोषित किया गया।
विजयी सदस्यों को सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता मुन्ना, ओपी कारपेट के ओपी गुप्ता, वेद गुप्ता, धरम प्रकाश गुप्ता, पियुष बरनवाल, राजेन्द्र मिश्रा, काका ओवरसीज लिमिटेड ग्रूप के डायरेक्टर योगेन्द्र राय उर्फ काका, पूर्व एकमाध्यक्ष रवि पाटौदिया व गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी गुलामन, मैम वूलेन के रियाजलु हसनैन अंसारी, केयर एंड फेयर के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाशमणि शर्मा, एमए ट्रेडिंग के रासिद अंसारी, शारिक अंसारी, विमल बरनवाल, पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, चम्पो कारपेट के संजय मेहरोत्रा, बंटी गुप्ता, राजीव गुप्ता, श्यामनारायण यादव, रामचंद्र यादव, विधान चंद यादव, शाहिद हुसैन अंसारी आदि ने बधाई दी है। रिटर्निंग आफिसर एवं कार्यकारी निदेशक सीईपीसी जग मोहन अग्रवाल ने बताया कि सीईपीसी की आम सभा ने 18.09.2018, 25.09.2019 और 24.11.2020 को आयोजित अपनी 35वीं, 36वीं और 37वीं वार्षिक आम बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए परिषद की प्रशासन समिति के सदस्यों के चुनाव स्थगित कर दिए। संघ के अंतर्नियमों और परिषद के चुनाव नियमों में संशोधन के अभाव एवं सरकार के उचित अनुमोदन के बाद 2018-2019 और 2019-2020 संशोधनों पर और केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार चुनाव कराने के लिए 17 जून, 2021 को प्रशासन समिति ने 2 जुलाई, 2021 को हुई अपनी बैठक में परिषद के चुनाव कराने का निर्णय लिया। साथ ही 20 जुलाई को होटल रैडिसन एमबीडी, नोएडा (यूपी) में संपन्न बैठक में उमर हमीद, अध्यक्ष, सीईपीसी, चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में निम्नलिखित को निर्वाचित घोषित किया गया, जिसमें प्रवीण कुमार, निदेशक, वाणिज्य मंत्रालय, चुनाव समिति के सदस्य दीपांशु हलदर, उप निदेशक, डीसी (हस्तशिल्प), ओंकारनाथ मिश्रा, प्रकाश मणि शर्मा, सदस्य सीईपीसी स्क्रूटिनाइज़र पंकज अग्रवाल और प्रतियोगी आदि प्रमुख थे।
No comments:
Post a Comment