भारत के साथ यूपी भी बन रहा नया प्रदेश : सुनील बंसल
पिछले 14 सालों में यूपी से 80 लाख लोगों का हुआ पलायन, आज हर साल मिल रहा साढ़े चार लाख नौकरियांकृपाशंकर जायसवाल व आशुतोष मिश्रा सहित 100 से अधिक प्रबुद्धजन किए गए सम्मानित
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर उत्तरी विधानसभा में विधायक एवं सूबे के स्टाम्प, न्यायालय
शुल्क व पंजीयन विभाग
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल की अगुवाई में
बुधवार को गांधी अध्ययन
पीठ काशी विद्यापीठ मलदहिया, सभागार में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया
गया। इस मौके पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
एवं भाजपा के प्रदेश संगठन
महामंत्री सुनील बंसल के हाथों शहर
उत्तरी के निवासी एवं
विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग
के डीन कृपाशंकर जायसवाल, टीडी कालेज जौनपुर के प्रोफेसर डा
आशुतोष मिश्रा सहित 100 प्रबुद्धजनों का सम्मान व
अभिनंदन किया गया गया।
इसके पूर्व प्रबुद्धजनों को संबोधित करते
हुए सुनील बंसल ने कहा कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में
न सिर्फ नए भारत का
निर्माण हो रहा है,
बल्कि अब योगी की
अगुवाई में यूपी भी बदल रहा
है। उन्होंने कहा कि यूपी अब
भ्रष्टाचार, माफियागिरी से मुक्त होकर
निवेश प्रदेश कीर छबि बन रही है।
लोगों को कम से
कम 18 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि 2000 से 2014 तक यूपी से
80 लाख लोगों का पलायन हुआ,
लेकिन अब योगीराज में
हर साल साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरियां मिल
रही है। निवेशक नए नए उद्योग
लगारहे है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के
सभी देश भारत से दोस्ती करना
चाहते हैं, यह संभव हुआ
केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के
कारण। सुनील बंसल ने कहा कि
भारत अमेरिका की तरह सुपर
पॉवर नहीं बनना चाहता, भारत सुपर पॉवर सभी कल्याणकारी कार्यों को लेकर बनना
चाहता है, विश्व के देशों की
मदद करना चाहता है। यूपी में एक जिला एक
उत्पाद दशकों से है, इसे
पहचान देने का काम उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने
कहा कि भारत के
हर व्यक्ति को सभी सुविधाएं
मिलनी चाहिए। तभी न्यू इंडिया का सपना साकार
हो सकेगा।
इससे पूर्व रवीन्द्र जायसवाल ने संगठन महामंत्री
सुनील बंसल का स्वागत करते
हुए पुष्पों का हार पहनाया
तो युवा अधिवक्ता आयुश जायसवाल ने स्मृति चिह्न
भेंट किया। श्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि
प्रबुद्ध सम्मेलन में वरिष्ठ चिकित्सक, सीए, वास्तुविद, शिक्षक, साहित्यकार को आमंत्रित किया
गया था। उन सभी को
सम्मानित होते देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
सभी प्रबुद्धजनों से अपील है
कि वे हर घर
तक केंद्र व राज्य की
नीतियों को पहुंचाएं। उद्देश्य
है कि हर वर्ग
को केंद्र व राज्य की
योजनाओं का लाभ मिल
सके। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ
चुनाव के वक्त ही
आप के बीच नहीं
आए हैं, बल्कि बीते साढ़े 4 साल में लगातार हम सक्रिय रहे।
कुछ न कुछ आयोजन
और अपने काम के जरिये हम
लोगों के बीच सदैव
बने रहे। हम हमेशा प्रबुद्धजनों
के बीच में ही रहते हैं।
बाकी लोग सिर्फ चुनाव में प्रबुद्ध वर्ग को याद करते
हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के
महत्व को देखते हुए
भारत सरकार ने पिछले एक
2 सालों में कुछ बुनियादी बदलाव लाए हैं। नई शिक्षा नीति
और समझ शिक्षा अभियान टू की इस
कड़ी में बहुत बड़ा कदम है जो सिर्फ
भारत में शिक्षा को एक नई
दिशा ही नहीं देगा,
बल्कि एक नए आयाम
को भी जोड़ेगा। कार्यक्रम
का संचालन जगदीश त्रिपाठी ने किया। इस
मौके पर काशी प्रांत
के संगठन अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री विद्यासागर राय, पार्षद मदन मोहन दुबे, अमित जायसवाल, अरविन्द सिंह, अजीत सिंह सहित एक हजार से
अधिक प्रबुद्धजन व पार्टी कार्यकर्ता
मारैजूद थे।
No comments:
Post a Comment