Thursday, 30 December 2021

शतरुद्र प्रकाश ने छोड़ी साइकिल की सवारी, भाजपा में हुए शामिल

शतरुद्र प्रकाश ने छोड़ी साइकिल की सवारी, भाजपा में हुए शामिल

पार्टी की सदस्यता दिलाने के दौरान स्वतंत्र देव सिंह व लक्ष्मीकान्त बाजपेयी मौजूद थे
शतरुद्र प्रकाश कहा, समाजवादी आंदोलन के भटकने और पीएम मोदीएवं सीएम योगी के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी जॉइन किया
सुरेश गांधी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी बड़े-छोटे सभी नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बीजेपी की तरफ से एक और बड़ा झटका मिला है। दरअसल, सपा के एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने साइकिल की सवारी छोड़ कमल का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और लक्ष्मीकांत बाजपेयी सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में शतरुद्र प्रकाश ने भाजपा जॉइन कर ली। बता दें, शतरुद्र प्रकाश वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर चुके हैं। पार्टी जॉइनिंग के मौके पर शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज अगर हम लोग गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से बाहर निकल पाए हैं, तो वह पीएम और सीएम की वजह से ही है.

No comments:

Post a Comment

कचहरी परिसर में बारिश से न हो जलभराव

बारिश   से   पहले   कचहरी   परिसर   का   औचक   निरीक्षण  कचहरी   परिसर   में   बारिश   से   न   हो   जलभराव जिला जज और डीएम ने दिए स...