अब और चाक-चौबंद होगी काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा श्रद्धालुओं की सहूलियत का रखा जाए खास ध्यान
कोरोना की
तीसरी
लहर
से
बचाने
को
टीकाकरण
में
लाएं
तेजी
: मुख्य
सचिव
कानून-व्यवस्था
और
वैक्सीनेशन
कार्यक्रम
की
समीक्षा
की
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी मुकुल
गोयल अपने एक दिवसीय दौरे
पर रविवार को वाराणासी पहुंचे।
यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ
के सविधि दर्शन-पूजन किये। इसके बाद उन्होंने परियोजना के सभी निर्माणाधीन
और अन्य भवनों का निरीक्षण किया।
इसके बाद चुनावी कानून व्यवस्था के साथ ही
कोविड की तीसरे लहर
से निपटने एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने काशी विश्वनाथ
धाम का निरीक्षण किया
और धाम के नए स्वरूप
के लिए संशोधित सुरक्षा व्यवस्था तैयार करने का निर्देश दिया।
अधिकारी द्वय ने बताया कि
काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा योजना
को नए सिरे से
तैयार किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ मंदिर
प्रशासन मंथन कर धाम परिसर
के रेड, यलो और ग्रीन जोन
की व्यवस्था को भी नए
सिरे से तय करेगा।
काशी विश्वनाथ धाम के निरीक्षण के
बाद समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि
पहले विश्वनाथ मंदिर आने के लिए काफी
गलियां हुआ करती थीं। मगर, अब यह परिसर
काफी बड़ा हो गया है।
इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को भी उसी
तरह व्यवस्थित किया जाना चाहिए। इसमें इस बात का
ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को
आने-जाने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई
नहीं होनी चाहिए।
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि
पहले के सुरक्षा प्लान
में अब बदलाव की
आवश्यकता है, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को शामिल करते
हुए एक नया संशोधित
प्लान तैयार करने और उसको पालन
कराने की आवश्यकता है।
उन्होंने परियोजना के सभी निर्माणाधीन
और अन्य भवनों का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के बारे में
भी जानकारी ली। प्रवेश द्वार से लेकर यात्री
सुविधा केंद्र तक मंदिर परिसर
से लेकर गंगा घाट तक कई भवनों
में जाकर उन्होंने निर्माण कार्य और गुणवत्ता को
देखा।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से
सुरक्षा बावत की जानकारी भी
ली और श्री काशी
विश्वनाथ धाम में अधिकारियों संग बैठक की। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने दर्शन पूजन
के पश्चात मुख्य सचिव और डीजीपी को
नक्शे के माध्यम से
परिसर के रूट प्लान
और किस ओर से श्रद्धालु
आकर गर्भ गृह के किस प्रवेश
द्वार पर जाकर दर्शन
करते हैं और किस गेट
से बाहर निकलते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी। सबसे पहले दोनों अधिकारी यात्री सुविधा केंद्र गए जहां सुविधा
केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में
पूछा वहां से लगने वाली
लाइन और उस में
मिलने वाली सुविधाओं को यात्रियों के
बीच जाकर निरीक्षण किया। शौचालय पेयजल सहित टिकट और जूता चप्पल
की व्यवस्थाओं को भी देखा।
बैठक में मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा अपर पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद दुबे सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष सहित जिले भर के पुलिस
और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित
रहे।
टीकाकरण का जाना हाल
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में बने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वहां
बैठी स्टाफ नर्स से अधिकारी द्वय
ने पूछा कि टीकाकरण केंद्र
पर हर रोज कितने
लोगों का टीकाकरण हो
रहा है। कौन सी वैक्सीन लगाई
जा रही है। इस दौरान मुख्य
सचिव ने टीकाकरण की
धीमी गति में तेजी लाने का एसआईसी को
निर्देश देते हुए अधिक से अधिक लोगों
को इसके लिए प्रेरित करने को कहा। कहा
कि हर रविवार को
विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण की गति को
बढ़ाने की जरूरत है।
विशेषकर 15 से 18 साल तक के किशोरों
का टीकाकरण जल्द से जल्द किया
जाय। मुख्य सचिव ने कहा कि
रोगी हित में नियमानुसार अच्छी सेवाएं प्रदान की जाए। इस
दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. शशिकांत उपाध्याय, प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रसन्न कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment