Saturday, 11 June 2022

अवर अभियंताओं के सहयोग जीतेंगे पूर्वांचल बिजली संकट की जंग

अवर अभियंताओं के सहयोग जीतेंगे पूर्वांचल बिजली संकट की जंग

आप लोगों के सहयोग से बदलेंगे पूर्वांचल-डिस्कॉम की छवि : विद्याभूषण

अवर अभियंता बिजली कंपनी के रीढ़ की हड्डी

ओटीएस के प्रचार-प्रसार के लिए जेई-एसडीओ के खाते में भेजे गये सीधे पैसे

एमडी ने कियास्मारिका का विमोचन, जेई संगठन ने 21 सूत्री सौंपा मांग पत्र

मुख्य अतिथि ने अवर अभियंताओं को दिलाया बेहतर सेवा का संकल्प

सुरेश गांधी

वाराणसी। शहर के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में शनिवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश पूर्वांचल शाखा का छठवां महाधिवेशन सकुशल संपंन हो गया। इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक विद्याभूषण ने पूर्वांचल के अवर अभियंताओं के कार्यक्षमता की सिर्फ गुणगान किया, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने सहित अन्य संबंधित कार्यो को बखूबी अंजाम तक पहुंचाने के लिए संकल्प भी दिलाई।

विद्याभूषण ने अवर अभियंताओं का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि अवर अभियंता बिजली कंपनी के रीढ़ की हड्डी है। उपभोक्ता सेवा, राजस्व वसूली, निर्बाध विद्युत आपूर्ति समेत तमाम महत्वपूर्ण कार्य इनके जिम्मे होता है। ये सीधे उपभोक्ता से जुड़े होते हैं। ऐसे में कंपनी को आगे बढ़ाने में इनके अनुभवों का लाभ उठाया जा सकता है। खासतौर से मैं तो इनकी क्षमता का भरपूर उठा भी रहा हूं। मुख्य अतिथि एमडी विद्याभूषण ने कहा कि किसी कंपनी सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का प्रमुख माध्यम संवाद होता है। जब संवाद नहीं होगा तो हम एक-दूसरे की समस्याओं को नहीं जानेंगे और दूर नहीं कर पायेंगे। आप लोगों से हो रहे लगातार संवाद का ही परिणाम है कि हम सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे है। फिर भी चुनौतियां काफी है। आप लोगों के सहयोग से पूर्वांचल-डिस्कॉम की छवि बदलेंगे, इसमें संदेह नहीं।

एमडी विद्याभूषण ने कहा कि एक जुलाई से 142 नये सब डिवीजन बन जायेंगे तो काम आसान होगा। ओटीएस के प्रचार-प्रसार के लिए जेई-एसडीओ के खाते में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। जेई संगठन ने 21 सूत्री मांग पत्र दिया है। इसमें कई सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। इस पर अमल किया जाएगा। एमडी ने संगठन की स्मारिकाएकताका विमोचन किया। उन्होंने अवर अभियंताओं को बेहतर सेवा का संकल्प भी दिलाया। 

अध्यक्षता पूर्वांचल अध्यक्ष बलवीर यादव ने की। संचालन पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद ने किया। अधिवेशन को ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरके त्रिवेदी, जीबी पटेल, जयप्रकाश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष रत्नेश सेठ, अवधेश मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस दौरान निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शेष कुमार बघेल, निदेशक (वाणिज्य) राजेंद्र प्रसाद के अलावा बीके पांडे, राम सिंह, निखिल शेखर सिंह, नागेंद्र सरोज, जितेंद्र मौर्य, शिवम चौधरी, पंकज जायसवाल, सुनील कुमार, मुरलीधर, प्रमोद कुमार, लालब्रत, शिवेंद्र यादव, रमेश जायसवाल आदि थे।

No comments:

Post a Comment

यूपी : मतदाता सूची, एसआईआर लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा

यूपी : मतदाता सूची , एसआईआर लोकतंत्र की सबसे बड़ी परीक्षा  लोकतंत्र की असली पहचान मतदान के दिन नहीं , बल्कि मतदाता सूची के...