अवर अभियंताओं के सहयोग जीतेंगे पूर्वांचल बिजली संकट की जंग
आप लोगों के सहयोग से बदलेंगे पूर्वांचल-डिस्कॉम की छवि : विद्याभूषणअवर अभियंता
बिजली
कंपनी
के
रीढ़
की
हड्डी
ओटीएस के
प्रचार-प्रसार
के
लिए
जेई-एसडीओ
के
खाते
में
भेजे
गये
सीधे
पैसे
एमडी ने
किया
‘स्मारिका
का
विमोचन,
जेई
संगठन
ने
21 सूत्री
सौंपा
मांग
पत्र
मुख्य अतिथि
ने
अवर
अभियंताओं
को
दिलाया
बेहतर
सेवा
का
संकल्प
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के सिगरा स्थित
रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में शनिवार को राज्य विद्युत
परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश पूर्वांचल शाखा का छठवां महाधिवेशन
सकुशल संपंन हो गया। इस
मौके पर समारोह के
मुख्य अतिथि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक
विद्याभूषण ने पूर्वांचल के
अवर अभियंताओं के कार्यक्षमता की
न सिर्फ गुणगान किया, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली
देने सहित अन्य संबंधित कार्यो को बखूबी अंजाम
तक पहुंचाने के लिए संकल्प
भी दिलाई।
एमडी विद्याभूषण ने कहा कि एक जुलाई से 142 नये सब डिवीजन बन जायेंगे तो काम आसान होगा। ओटीएस के प्रचार-प्रसार के लिए जेई-एसडीओ के खाते में सीधे पैसे भेजे जा रहे हैं। जेई संगठन ने 21 सूत्री मांग पत्र दिया है। इसमें कई सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। इस पर अमल किया जाएगा। एमडी ने संगठन की स्मारिका ‘एकता’ का विमोचन किया। उन्होंने अवर अभियंताओं को बेहतर सेवा का संकल्प भी दिलाया।
अध्यक्षता
पूर्वांचल अध्यक्ष बलवीर यादव ने की। संचालन
पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद ने किया। अधिवेशन
को ऑल इंडिया पावर
डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष
इंजीनियर आरके त्रिवेदी, जीबी पटेल, जयप्रकाश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष रत्नेश सेठ, अवधेश मिश्रा ने भी संबोधित
किया। इस दौरान निदेशक
(कार्मिक एवं प्रशासन) शेष कुमार बघेल, निदेशक (वाणिज्य) राजेंद्र प्रसाद के अलावा बीके
पांडे, राम सिंह, निखिल शेखर सिंह, नागेंद्र सरोज, जितेंद्र मौर्य, शिवम चौधरी, पंकज जायसवाल, सुनील कुमार, मुरलीधर, प्रमोद कुमार, लालब्रत, शिवेंद्र यादव, रमेश जायसवाल आदि थे।
No comments:
Post a Comment