सीएम से मिलाकर व्यापारियों की सभी समस्याओं
का कराएंगे निराकरण : मंत्री नंदी
व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में सनसाइन होटल, दीन दयाल नगर में व्यवसायियों ने नंदी का किया भव्य स्वागतदेश की
सबसे
अच्छी
औद्योगिक
नीति
यूपी
में
बन
रही
व्यापारियों से
प्रदेशस्तरीय
10 सदस्यीय
व्यापारी
प्रतिनिधिमंडल
बनाने
की
अपील
प्रतिनिधि मंडल
हमारे
साथ
मुख्यमंत्री
से
मिलने
चलेगा
जहां
सभी
जायज
मांगों
पर
अपनी
बात
रखी
जायेगी
सुरेश गांधी
वाराणसी। औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा की
उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन 10 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल बनाए।
प्रतिनिधि मंडल हमारे साथ मुख्यमंत्री से मिलने चलेगा
जहां सभी जायज मांगों पर अपनी बात
रखी जायेगी। नंदी ने कहा कि
देश में सबसे अच्छी औद्योगिक नीति उत्तर प्रदेश में बन रही है।
उद्योग के विकास के
लिए जरूरी उपाय नीति में शामिल किए जा रहे हैं।
वह रविवार को सनसाइन होटल,
दीन दयाल नगर में आयोजित सम्मान समारोह में व्यापारियों को संबोधित कर
रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि
व्यवसायियों की सभी समस्याओं
का समाधान होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के समक्ष सभी
मुद्दे रखे जाएंगे। प्रदेश सरकार उद्यमियों, व्यापारियों को सुविधा देने
के लिए प्रतिबद्ध है। नंदी ने कहा कि
सरकार जायज मांगों को पूरा करने
में पूरी सक्रियता दिखा रही है। ऐसे में व्यापारियों की वाजिब समस्याएं
भी सरकार से दूर कराने
की कोशिश की जाएगी। इस
अवसर पर विधायक रमेश
जायसवाल, वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष
अजय केशरी, प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी
नेता अजित सिंह बग्गा, प्रदेश महामंत्री संजय केशरी, जिलाध्यक्ष वाराणसी राजकुमार जायसवाल, जायसवाल क्लब के चंदौली अध्यक्ष
नारायणदास जायसवाल आदि मौजूद थे। इसके पूर्व मंत्री का एअरपोर्ट से
सर्किट हाउस तक तिरंगा यात्रा
निकालकर भव्य स्वागत किया गया।
इसके पूर्व सिगरा स्थित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष में उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के 14वें महाधिवेशन के समापन सत्र
को मुख्य अतिथि के रूप में
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान और
हरियाणा जैसी व्यवस्था की तो उत्तर
प्रदेश सरकार भी ऐसी औद्योगिक
नीति बना रही है जिसमें छोटे
व्यापारी से लेकर बड़े
व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने अपने शुरुआती दिनों की बात भी
बताई और कहा कि
हम भी आपके बीच
से ही आए हैं।
छोटे व्यापारियों का दर्द क्या
होता है मुझे पता
है।
टेंट एसोसिएशन द्वारा उठाए गए सवालों का
संज्ञान लेते हुए कहा कि एक बढ़िया
पत्रक बनाइए जिसे मंत्रिमंडल के पटल पर
रख कर पास कराया
जायेगा। इस दौरान एसोसिएशन
द्वारा कई सवाल और
समस्याएं बताई गई। इसमें राजस्थान, हरियाणा माडल उत्तर प्रदेश में लागू करने समेत यूपीएस आई डी सी
की उत्पीड़नात्मक हालत पैदा करने पर नियंत्रण लगाने
की मांग की गई। कहां
की पुलिस प्रशासन का रवैया वैंकवेट
हाल संचालकों के प्रति ठीक
नहीं है। उद्यमियों की ओर से
यूपीसीडा के अधिकारियों की
मनमानी की शिकायत पर
कैबिनेट मंत्री ने कार्रवाई का
भरोसा दिया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
रवि जिंदल, राष्ट्रीय महासचिव अनिल राव, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चावला, कार्यक्रम संयोजक अभिलेष वर्मा, रोहित पाठक, मनोज रावत अच्छू आदि पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि
को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
No comments:
Post a Comment