नए पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने संभाला वाराणसी की कमान
कहा, कानून
और
सुरक्षा
व्यवस्था
के
साथ
ही
नशा
व
वैश्यावृत्ति
करने
वाले
नहीं
बख्शे
जाएंगे
मातहतों को
अपराध
एवं
अपराधियों
के
खिलाफ
सघन
अभियान
चलाने
का
निर्देश,
लापरवाही
क्षम्य
नहीं,
इसमें
संलिप्त
वांछितो
तत्काल
पकड़ा
जाय
साइबर अपराध
रोकथाम
को
लेकर
विशेष
योजना
बनाई
जाएगी
महिला अपराध
मामलों
में
भी
आरोपियों
के
खिलाफ
ठोस
कार्यवाही
होगी
शहर की
ट्रैफिक
व्यवस्था
सुधारने
पर
होगा
जोर
सुरेश गांधी
वाराणसी। नवागत पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने गुरुवार को
वाराणसी की कमान संभाल
ली है। इसके पूर्व उन्होंने मातहत अफसरों से परिचय प्राप्त
करने के बाद काशी
के परम्परानुसार काशी कोतवाल बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ
दरबार में दर्शन पूजन किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने
कानून और सुरक्षा व्यवस्था
को लेकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को
सख्त हिदायत दी है। खासकर
उन्होंने अपने अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों को
कई टास्क की जिम्मेदारी सौंपते
हुए विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, सूचना संग्रह कर असामाजिक तत्वों
पर निरोधात्मक कार्रवाई करने, शरारती एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर
हमेशा पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
जगह-जगह मिल रही नशे व वैश्यावृत्ति की
घटनाओं पर कड़ी नाराजगी
जाहिए करते हुए उन्होने साफ तौर पर कहा है
कि जिस किसी भी इलाके में
शिकायते मिलेगी, वहां के थानेदार को
तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा।
इसलिए इस तरह के
मामलों को गंभीरता से
लेते हुए वांछितों व इसमें संल्पित
पर कार्रवाई सुनिश्चत किएं जाय। क्योंकि ऐसे अपराधियों का जेल की
सलाखों के पीछे भी
होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और
कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने
वाले बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे वह कोई भी
हो। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
और बेहतर बनाने पर जोर होगा।
अतिक्रमण के खिलाफ जिला
प्रशासन सहित अन्य विभागों के संग बैठक
कर इस पर काम
किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि साइबर अपराध
रोकथाम को लेकर विशेष
योजना बनाई जाएगी। वहीं, महिला अपराध मामलों में भी आरोपियों के
खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। टॉप
इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को
लेकर जल्द ही एक सूची
तैयार कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि अपराध
पर अंकुश तभी लगेगा जब जिलों में
अपराधियों की सूची तैयार
करते हुए फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के
लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच
टीमें सक्रिय होंगी। उन्होने कहा है कि जनता
की सुरक्षा को लेकर किसी
भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त
नहीं की जाएगी। इसके
लिए जरुरी है कि समस्त
थानाध्यक्ष छोटी से छोटी घटनाओं
पर नजर बनाए रखें, इनकी अनदेखी करने पर ही बड़ी
घटना घटित होती हैं। एडीजी ने महिलाओं, बच्चों
और कमजोर वर्ग के लोगों की
सुरक्षा के मद्देनजर अपने
अधीनस्थों को पेडिंग मामलों
पर वर्कऑउट करने के निर्देश दिए
हैं। उन्होने कहा है कि बड़े
हो या छोटे अपराधियों
को किसी भी हाल में
बख्सा नहीं जाना चाहिए। उनकी योजनाबद्ध तरीके से धर-पकड़
तेज किए जाएं।
नए घटनाओं का
जिक्र करते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने और लंबित कांडों
के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश
दिया। वारंट एवं कुर्की का तामिला कराने,
शराब के धंधे में
संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने,
वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने
के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्देश
दिया। थानाध्यक्षों को चेताया कि
कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जेल
से जमानत पर छूटने वाले
कुख्यात अपराधियों की गतिविधियों पर
भी पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वांछित अपराधियों
गिरफ़्तारी करें, अगर पुरस्कार नहीं घोषित है तो उन
पर पुरस्कार घोषित करें। किसी अपराधी की ज़मानत हो
रही हो तो ज़मानतदार
का सत्यापन करे ताकि कोई फर्जी जमानत ना दे सके।
इसके लिए पुलिस अधिकारियों को सचेत करते
हुए थाना स्तर पर निगरानी का
भी आदेश दिया। जनपद के सभी थाने
टाप टेन के अपराधियों की
सूची बनाकर उनपर कार्यवाही करें। साइबर क्राइम के मामले में
भी उन्होंने साइबर सेल में दक्ष अधिकारी और कर्मचारियों को
हर वक्त अलर्ट मूड में रहने की हिदायत देते
हुए कहा है कि सूचना
मिलने पर तत्काल सक्रिय
हो।
आर्यन खान और रिया चक्रवर्ती प्रकरण की कर चुके हैं जांच
केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान वह
शाहरूख खान के बेटे आर्यन
खान और सुशांत सिंह
राजपूत प्रकरण में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ड्रग केस की भी जांच
कर चुके हैं। वर्ष 1995 बैच के आइपीएस रहे
जैन आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के रहने वाले
हैं। उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में एसपी सिटी के तौर पर
ही हुई थी। इस लिहाज से
जिले के बारे में
उन्हें भलीभांति जानकारी है। कार्यकाल के दौरान उन्होंने
अपराध पर खूब चोट
की थी। हाल ही में वह
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं
और यह उनका पहला
जिम्मा है। पुलिस कमिश्नर नियुक्त होने से पहले नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो में वह डिप्टी डायरेक्टर
जनरल थे। इस पद पर
रहते हुए उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे व
अभिनेता सुशांत राजपूत - रिया चक्रवर्ती ड्रग प्रकरण की तफ्तीश भी
की थी। अब तक कमिश्नरेट
की कमान संभाले ए. सतीश गणेश
का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। ऐसे में वाराणसी में दोबारा जड़ें जमाने में जुटे अपराध जगत और पुराने लंबित
मामलों की नए सिरे
से विवेचना और परिणाम उनके
लिए बड़ी जिम्मेदारी का काम होगा।
यूपी कॉडर के आईपीएस अफसर
मुथा अशोक जैन की गिनती प्रदेश
में सिंपल लिविंग, शार्प माइंडेड (सादा जीवन, तीक्ष्ण बुद्धि) वाले पुलिस अधिकारियों में होती है। पुलिस अधिकारी के तौर पर
लंबे समय तक कानपुर और
झांसी आदि जिलों में कार्य कर चुके है।
No comments:
Post a Comment