Sunday, 17 December 2023

पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

भावनात्मक और रचनात्मक हैं काशी और तमिलनाडु के रिश्ते

पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी 

प्राचीन तमिल ग्रंथों का ब्रेल भाषा में अनुवाद किये गये पुस्तकों का विमोचन भी किया

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के नमो घाट पर कियाकाशी तमिल संगमम्के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ

तीर्थ यात्राओं के कारण ही एक राष्ट्र के रूप में अमर और अडिग रहा है भारत : मोदी

एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत कर रहा काशी तमिल संगमम

सुरेश गांधी

वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नमो घाट पर पन्द्रह दिवसीय काशी तमिल संगमम के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मोदी ने काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस ट्रेन को काशी से हरी झंडी दिखाकर कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से रवाना किया। ये साप्ताहिक ट्रेन कन्याकुमारी से वाराणसी के बीच सीधी रेल सेवा के रूप में शुरू की गई है। इस अवसर पर मोदी ने प्राचीन तमिल ग्रंथों का ब्रेल भाषा में अनुवाद किये गये विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया।

इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी और तमिलनाडु के रिश्ते प्राचीन होने के साथ ही भावनात्मक और रचनात्मक हैं। दुनिया के दूसरे देशों में राष्ट्र एक राजनीतिक परिभाषा रही है, लेकिन भारत एक राष्ट्र के रूप में आध्यात्मिक आस्थाओं से भरा है। भारत को एक बनाया है आदि शंकराचार्य और रामानुजाचार्य जैसे संतों ने, जिन्होंने अपनी यात्राओं से भारत की राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। सदियों से अधीनम संत काशी की यात्रा करते रहे हैं। इन यात्राओं और तीर्थ यात्राओं के जरिए भारत हजारों साल से एक राष्ट्र के रूप में अडिग रहा है, अमर रहा है। काशी तमिल संगमम इसी एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहली बार एक साथ तमिल और हिन्दी में शुरुआती तीन मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने वणक्कम काशी, वणक्कम तमिलनाडु से अपनी बात शुरू करते हुए तमिलनाडु से वाराणसी आये लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अतिथियों को अपना परिवार बताया और कहा कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है महादेव के एक घर से उनके दूसरे घर आना। मदुरै मीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना। तमिलनाडु और काशीवासियों के बीच प्रेम संबंध अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम की आवाज पूरी दुनिया में जा रही है। इसके लिए सभी मंत्रालयों, यूपी सरकार और तमिलनाडु के नागरिकों को उन्होंने बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम विभिन्न वर्गों के बीच आपसी संवाद और संपर्क का प्रभावी मंच बना है। इस संगमम को सफल बनाने के लिए बीएचयू और आईआईटी मद्रास भी साथ आए हैं। आईआईटी मद्रास ने बनारस के हजारों छात्रों को मैथ्स में ऑनलाइन सपोर्ट देने के लिए विद्या शक्ति इनिशिएटिव शुरू किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की ये भावना उस समय भी नजर आई जब हमने संसद के नये भवन में प्रवेश किया। नये संसद में पवित्र सेंगोल की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि हम भारतवासी एक होते हुए भी बोलियां, भाषाओं, वेशभूषा, खानपान रहन-सहन जैसी विविधता से भरे हैं। भारत की विविधता उस आध्यात्मिक चेतना में रची बसी है, जिसके लिए तमिल में कहा गया है कि हर जल गंगाजल है और भारत का हर भूभाग काशी है। जब उत्तर में आक्रांताओं द्वारा हमारी आस्था के केंद्र काशी पर आक्रमण हो रहे थे तब राजा पराक्रम पांडेयन ने तेनकाशी और शिवकाशी में यह कहकर मंदिरों का निर्माण कराया कि काशी को मिटाया नहीं जा सकता। आप दुनिया की कोई भी सभ्यता देख लीजिए। विविधता में आत्मीयता का ऐसा सहज और श्रेष्ठ स्वरूप आपको शायद ही कहीं मिलेगा। हाल ही में जी20 समिट के दौरान दुनिया भारत की इस विविधता को देखकर चकित थी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी तमिल संगमम के जरिए देश के युवाओं में अपनी प्राचीन परंपराओं के प्रति उत्साह बढ़ा है। तमिलनाडु से बड़ी संख्या में युवा काशी रहे हैं। काशी तमिल संगमम में आने वाले लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या में दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री ने काशी और मदुरै का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों महान मंदिरों के शहर हैं। दोनों महान तीर्थस्थल हैं। मदुरै वैगई के तट और काशी गंगई के तट पर। तमिल साहित्य में वैगई और गंगई दोनों के बारे में लिखा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि काशी तमिल संगमम का ये संगम इसी तरह हमारी विरासत को सशक्त करता रहेगा और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत बनाता रहेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन,  आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. कामाकोटि, तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता के. अन्नामलाई आदि मौजूद रहे।

 

परियोजना के मॉडल का किया अवलोकन

यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम के यूजर मॉड्यूल के बारे में जाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनाया गया पहला पास

वाराणसी वेब पोर्टलकाशीके बारे में भी प्रधानमंत्री ने ली जानकारी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लगे वाराणसी स्मार्ट सिटी के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम एवं वाराणसी वेब पोर्टल का डेमो भी देखा। नगर आयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूनिफाइड टूरिस्ट पास के यूज़र मॉड्यूल के बारे में बताया। यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम के माध्यम से प्रधानमंत्री का पहला पास बनाकर उन्हें दिया गया। प्रधानमंत्री ने इस सिस्टम के माध्यम से भविष्य में वाराणसी के अन्य सुविधाओं की बुकिंग की कार्यप्रणाली समझा। उन्होंने वाराणसी वेब पोर्टलकाशीका भी अवलोकन किया। जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने वाराणसी वेब पोर्टलकाशीके यूज़र मॉड्यूल से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। पीएम नेकाशीके माध्यम से दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं तथा स्थानीय निवासियों को मिलने वाली जानकारियों का विवरण जाना। प्रधानमंत्री ने नमो घाट परियोजना के मॉडल का भी अवलोकन किया। डॉ. डी वासुदेवन ने प्रधानमंत्री को नमो घाट की समस्त सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

 

रोडशो में काशीवासियों ने मोदी का ढोल-नगाड़े के बीच पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत 

प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया

जोश से लबरेज कार्यकर्ता हर हर महादेव के नारे लगाते रहे

सुरेश गांधी

वाराणसी। नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रविवार को काशी पहुंचे। इस दौरान काशी यात्रा के पहले दिन बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 22 किमी की सड़क मार्ग द्वारा यात्रा की। इस रोड में बाबतपुर से नदेसर के कटिंग मेमोरियल मैदान तक काशीवासियों ने रास्ते भर जगह-जगह ढोल-नगोड़ों के बीच हर-हर महादेव के साथ पुष्पवर्षा से उनका भव्य स्वागत किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से 253 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे।  प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग द्वारा अपहरान 305 बजे रवाना हुआ। एयरपोर्ट मुख्य गेट से लगायत भारी संख्या में कार्यकर्ता कतार बद्ध होकर फूल वर्षा के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप बजती रही और प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। वहीं कार्यकर्ता जोश से लबरेज हर हर महादेव के नारे लगाते रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री का काफिला धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए बाबतपुर ब्रिज एन एच 56 की तरफ आगे बढ़ता रहा। प्रधानमंत्री के अभिवादन से आम कार्यकर्ता प्रभावित रही और प्रसन्न रही। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा की आज हमलोगों का आना सफल रहा प्रधानमंत्री इतने पास से हमलोंगो का अभिवादन किए हमालोंगो के लिए बहुत खुशी की बात है।

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क से गुजर रहे एंबुलेंस को पास दिया गया। ताकि मरीज समय से अस्पताल पहुंच सके और उसे समय से स्वास्थ्य लाभ एवं चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना हो सके। सड़क के किनारे भारी संख्या में खड़े लोगों ने इस संवेदनशीलता को देख तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। एअरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र दयालू, सौरभ श्रीवास्तव, मेयर अशोक तिवारी, पूनम मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य चौधरी भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...