शुभाशीष चक्रवर्ती ने किया सेन्टर विनायका कोरियर का उद्घाटन
डीटीडीसी
16000 से
अधिक
सेन्टर्स
के
साथ
देश
के
90 फीसदी
आबादी
को
सेवा
दे
रही
है
: सीएमडी
इक्सप्रेस पार्सल सहित इंटरनेशनल व ईकामर्स के कस्टमर के साथ इंट्रोड्यूस्ट हो रहे है
सुरेश गांधी
वाराणसी। भारत में 30 वर्षों से अधिक समय
से सेवा प्रदाता कूरियर कंपनी डीटीसी के सीएमडी शुभाशीष
चक्रवर्ती ने बुधवार को
मलदहिया तेलियाबाग मार्ग स्थित विनायक कोरियर्स (डीटीडीसी परेडकोठी सेन्टर) सेन्टर का दीप प्रज्जवलन
के बीच फीता कांटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएमडी
ने बताया की डीटीडीसी 16000 से
अधिक सेन्टर्स के साथ देश
के 90 प्रतिशत जनसंख्या को सेवा दे
रही है। साथ ही मिडिल ईस्ट
की प्रतिष्ठित कोरियर सेवा कंपनी इरामेक्स के साथ जुड़कर
60 से अधिक देशों में कुरियर एवं पार्सल डिलेवरी की सेवा प्रदान
की जा रही है।
इसके अलावा हम हर सेंटर
को नए रुप में
लांचिंग कर रहे है।
खासतौर से हम इक्सप्रेस
पार्सल सहित इंटरनेशनल व ईकामर्स के
कस्टमर के साथ इंट्रोड्यूस्ट
हो रहे है। हमारे ब्रांड का जो सिममबल
है, वो दर्शाता है
कि हमारी कंपनी सिर्फ पार्सल कंपनी नहीं बल्कि इंटरनेशनल के साथ ईकामर्स
भी है।
उन्होंने कहा कि विनायक कोरियर
निरंतर अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ा
रहा है। जिसका एक ही मंत्र
है ‘‘समय से, सुरक्षित लोगों की डिलीवरी उन
तक पहुंचे’’ जो डीटीसी का
भी लक्ष्य है। इस मौके पर
सीएमडी के साथ उनकी
पत्नी तापसी चक्रवर्ती (डायरेक्टर, डीटीडीसी) के विनयका कूरियर
पहुंचने पर उनका स्वागत
अधिष्ठाता राकेश कालरा एवं विकास अरोड़ा ने किया। इस
मौके पर प्रमुख रूप
से जतिंदर सेठी (वाइस प्रेसिडेंट, चैनल बिजनेस एंड नेटवर्क डेवलपमेंट), शिव प्रसाद शर्मा, विकास श्रीवास्तव (एजीएम), उत्कर्ष मिश्रा (आरसीएम) सहित कंपनी के पदाधिकारी मनोज
मेहता, सुधीर कुमार झा, पंकज सिंह, चेतन गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment