रोड शो से पहले प्रियंका गांधी व डिंपल यादव ने किए ’काशी के कोतवाल’ के दर्शन
प्रियंका और डिंपल के रोडशों में समर्थकों का दिखा हुजूम
पहला मौका
है,
जब
कांग्रेस
नेता
प्रियंका
गांधी
और
सपा
सांसद
डिंपल
यादव
एक
साथ
रोड
शो
में
शामिल
हुईं
सुरेश गांधी
वाराणसी। छठवें चरण के लिए
शनिवार को वोटिंग खत्म
हो गई. अब सातवें
चरण के लिए घमासान
तेज हो गया है.
इसी कड़ी में अमेठी
और रायबरेली के बाद अब
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका
गांधी वाराणसी पहुंचीं, जहां उन्होंने इंटिया
गठबंधन के समर्थन में
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के
पक्ष में डिंपल यादव
के साथ रोड शो
किया। रोड शो से
पहले प्रियंका और डिंपल ने
काशी के कोतवाल श्री
काल भैरव के दर्शन
किए और आशीर्वाद लिया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा की
सांसद डिंपल यादव का काफिला
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को
नहीं गया। इस पर
उनके समर्थकों में मायूसी दिखी।
यह पहला मौका है,
जब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी
और सपा सांसद डिंपल
यादव एक साथ रोड
शो में शामिल हुईं।
उनके साथ कांग्रेस नेता
अजय राय भी मौजूद
रहे। रैली की शुरुआत
दुर्गाकुंड स्थित मां दुगा के
आशीर्वाद के साथ की
गई। रोड शो में
कांग्रेस और सपा नेताओं
को जमावड़ा दिखा। वे पार्टी समर्थित
नारे लगाते रहे। वाहन पर
बैठे प्रियंका, डिंपल और अजय राय
के ऊपर गुलाब की
पंखुड़ियां उड़ाई जा रही
थीं।
रोड शो के
दौरान कांग्रेस नेता और डिंपल
ने जगह-जगह रूक
कर जनता को संबोधित
भी किया। इसके साथ ही
इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के
लिए जनसमर्थन भी मांगा। कांग्रेस
नेता अजय राय पब्लिक
का अभिवादन करते रहे। कड़ी
सुरक्षा के बीच रोड
शो धीरे-धीरे लंका
स्थित मालवीय जी की प्रतिमा
के पास बढ़ रहा
था। यहां भी कार्यकर्ताओं
की मौजूदगी रही लेकिन ट्रॉमा
सेंटर मोड़ पर ही
काफिले को रोक दिया
गया। इसके बाद प्रियंका
गांधी और डिंपल यादव
दोनों अपने कार में
बैठकर निकल गईं। इस
रोड शो से धर्मसम्राट
स्वामी करपात्री जी महाराज की
कर्मस्थली सहित 10 से अधिक मठ,
दुर्गाकुंड से लेकर सीरगोवर्धन
तक व्यापारी, छात्र-छात्राएं और मतदाता रूबरू
होने का प्रयास किया
गया। शाम चार बजे
बाबतपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद दोनों
महिला नेता दुर्गा मंदिर
से रोड शो की
शुरूआत की जो मानस
मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका महामना
प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीर गोवर्धन स्थित
संत रविदास मंदिर तक गया। करीब
4 किलोमीटर लंबे रोड शो
में लोगों की भारी भीड़
रही।
No comments:
Post a Comment