बतौर मुख्यमंत्री 125वीं बार दर्शन करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ
श्रावण में दूसरी बार योगी ने किए बाबा विश्वनाथ व काल भैरव के दर्शन
षोडशोपचार पूजन
कर
मुख्यमंत्री
ने
की
लोककल्याण
की
कामना
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल काल भैरव का दूसरी बार दर्शन-पूजन किया। इसके पहले सीएम व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदियोगी के दर्शन किए थे। मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर लोककल्य़ाण की कामना की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की भी विधि विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया। यहां से निकलते समय मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रसाद-चॉकलेट भी दिया।
दर्शन-पूजन के दौरान
प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल
राजभर, रवींद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि
मौजूद रहे। इस दौरान
वहां मौजूद श्रद्धालु सीएम को देखकर
हर-हर महादेव का
जयकारा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री
ने मंदिर प्रशासन, जिला व पुलिस
प्रशासन के अधिकारियों को
निर्देश दिया कि श्रावण
मास के शेष दिनों
में भी भक्तों की
हर सुविधा का ध्यान रखा
जाए। मुख्यमंत्री ने भक्तों को
रक्षाबंधन की भी शुभकामनाएं
दीं।
No comments:
Post a Comment