Saturday, 17 August 2024

ठप रही अस्पतालों की ओपीडी, सड़क पर उतरे डॉक्टर

ठप रही अस्पतालों की ओपीडी, सड़क पर उतरे डॉक्टर

आर्थोपेडिक्स डॉ केपी जायसवाल के नेतृत्व में निकला डाक्टरों का जलूस

सुरेश गांधी

वाराणसी। कोलकाता में डॉक्टर के साथ हैवानियत और हत्या के विरोध में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। शनिवार को चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों ने संयुक्त जुलूस निकाल कर दोषियों के लिए फांसी की मांग की। वाराणसी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आह्वान पर कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या और प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज के विरोध में आईएमए से लहुराबीर तक आर्थोपेडिक्स डाक्टर केपी जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ो डॉक्टर और नर्सो ने जलूस निकला। 

विरोध से पहले सभा का आयोजन किया गया। जुलूस में वाराणसी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कर्मराज सिंह, सचिव डॉ. शिवम सिन्हा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. राहुल चंद्रा, डॉ. संजय राय, डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. केपी जायसवाल, डॉ. संजय यादव, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. अभिनव सिंह, डॉ अमित जायसवाल, डॉ चंदन किशोर, डॉ नीरज श्रीवास्तव और आईएमए के काफी डॉक्टर ने हिसा लिया। सभा डा केपी जायसवाल ने कहा कि जुलूस निकालकर शांति प्रिय तरीके से प्रदर्शन किया। लेकिन दरिंदों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना असहनीय है। ऐसी घटनाएं होती रहीं तो कार्य करना मुश्किल हो जाएगा। 

यह घटना विकृत मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे लोगों को फांसी से कम सजा नहीं दी जानी चाहिए। केपी जायसवाल ने कहा कि कोलकाता की पीड़िता को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। 

इस घटना से सभी महिला चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। सरकारें महिला सुरक्षा के दावे तो कर रही हैं, लेकिन उनके व्यवहार में ऐसा नहीं दिख रहा। सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून लागू करे।  


 

No comments:

Post a Comment

‘राष्ट्र’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय

‘ राष्ट्र ’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं . मदन मोहन मालवीय  पंडित मदन मोहन मालवीय जब तक रहे , ’ राष्ट्र प्रथम ’ के संकल...