Sunday, 25 August 2024

बाजार में छाई रौनक, 35 करोड़ के कारोबार होने के आसार

बाजार में छाई रौनक, 35 करोड़ के कारोबार होने के आसार

पोशाक, मुकुट बांसुरी से पटे दुकान

हजारों में बिक रही राधा-कृष्ण की मूर्ति, 500 से 4000 तक के झूले

सुरेश गांधी

वाराणसी। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 35 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है। रक्षाबंधन के बाद राधा-कृष्ण के इस उत्सव को लेकर बाजार झूम उठा है। बाजार में राधा-कृष्मी की मूर्तियां, लड्डू गोपाल की मूर्ति, शृंगार के सामान, रंग बिरंगे कपड़े, मुकुट, लकड़ी चांदी के झूले, बांसुरी, कूलर, पंखे आदि की दुकानें सजी हैं. ग्राहकों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी है. बाजार में राधा-कृष्ण की पोशाक झूले मोर पंख मुकुट बांसुरी की जमकर बिक्री हो रही है।

इस बार पोशाक की मैचिंग में ठाकुरजी की पगड़ी और अमेरिकन डायमंड के मुकुट खासे प्रचलन में हैं। राधा-कृष्ण की मूर्ति हजारों में बिक रही है. झूले 500 से 4000 रुपए में बिक रहे हैं। पूजनोत्सव की सामग्री से पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी राजा दरवाजा, हड़हा सराय, बेनिया नारियल पटा पड़ा है। इसके लिए बाजारों से ढेरों चीजों की खरीदारी भी हुई है। बाजार में लड्डू गोपाल की मूर्ति, श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति, लड्डू गोपाल के रंग बिरंगी कपड़े, रंग बिरंगी बांसुरी, लकड़ी के झूले, बच्चों के ड्रेस सहित तमाम नये आइटम उपलब्ध है. इस बार लगभग 35 करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

थोक विक्रेता बताते हैं कि सबसे अधिक राधा-कृष्ण, लड्डू गोपाल की पोशाक, झूले, मोर पंख, मुकुट, बांसुरी की जमकर बिक्री हो रही है। होलसेल बाजारों में महीनेभर से पूरे पूर्वांचल कुछ बिहार के खरीदार पहुंचते हैं। इस साल पोशाक की मैचिंग में ठाकुरजी की पगड़ी और अमेरिकन डायमंड के मुकुट खासे प्रचलन में है। जन्माष्टमी से पहले भक्तजन श्रीकृष्ण और राधा की पोशाक, मुकुट, हार, बांसुरी, तिलक, बिन्दी, घुंघराले बाल खरीद लिए हैं। इस बार बाजार में छीकों की भी डिमांड है। उस पर मक्खन भरी मटकी रखा जाता है। इसी मटकी को कृष्ण तोड़ कर मक्खन खाते हैं। बच्चे बांसुरी भी खूब खरीद रहे हैं।

ग्रामीण अंचलों में भी इस बार भी भगवान श्री कृष्ण के साज-शृंगार से जुड़े सामान से बाजार सजे हैं. भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, वस्त्र, मुकुट, खिलौने अन्य सामान के कारोबार शुरू हो गये हैं. शहर के स्थायी अस्थायी इन सामानों की दुकानों से लोग अपनी जरूरतों सुविधा के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़े सामान की खरीदारी कर रहे हैं. जन्माष्टमी पर इस बार लड्डू गोपाल की मूर्ति मुकुट का सबसे अधिक कारोबार हो रहा है. इसके अलावा बांसुरी, कड़ा, पायल, मोर पंख, मुकुट, पगड़ी, खिलौने, सुदर्शन चक्र, गाय-बछड़ा, त्रिशूल, तीर-धनुष, चप्पल, खिलौना गाड़ी, ढोलक, डाइनिंग टेबल, ऐनक, कंघी, बर्तन, मटकी अन्य सभी तरह के सामान उपलब्ध है।

झांकी के सामान की कितनी है कीमत

मोर पंख : 20 से 35 रुपये

बांसुरी : 40 से 120 रुपये

वस्त्र : 380 से 3500 रुपये

झालर : 20 से 40 रुपये

पगड़ी : 25 से 90 रुपये

झूला : 500 से 4000 रुपये

चांदी की मूर्ति : 700 से 3000 रुपये

क्या कहते हैं ग्राहक

जन्माष्टमी की खरीदारी करने आयी एक महिला ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को हर साल नये कपड़े पहनाती हैं. इस बार भी भगवान के लिए नये कपड़े खरीदे हैं. उसने बताया कि कुछ नये जेवर और सजावट के सामान खरीदेंगी. ताकि जन्माष्टमी धूमधाम से मना सके. उन्होंने अपने घर के मंदिर में श्रीकृष्ण की बड़ी मूर्ति स्थापित की है. हर साल की तरह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनायेंगी.

 

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...