Sunday, 4 August 2024

वृक्षारोपण कर न्यू बनारस कैमरा सोसायटी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्षारोपण कर न्यू बनारस कैमरा सोसायटी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

कहा, बीमारियों से बचाव के लिए पर्यावरण को रखें हराभरा

सुरेश गांधी

वाराणसी। न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को मिर्जापुर के स्वामी विवेकानंद पार्क, शेरपुर एवं केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय, कमालपुर में वृक्षारोपण किया गया। वन विभाग की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम मेंवृक्ष लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ, जीवन बचाओ’’ का संकल्प लिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पेड़-पौधों से ही धरती समृद्ध और हम सबका जीवन खुशहाल और आनंददायी होगा।

सोसाइटी के अध्यक्ष त्विशंपति हुदातीदादाने वृक्षारोपण के प्रति विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापक को जागरूक करते हुए कहा ग्लोबल वार्मिंग मानव जीवन के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है। इससे निजात पाने का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्षारोपण। क्योंकि वृक्ष रहेंगे तभी मानव जीवन इस धरती पर बना रहेगा। वृक्ष से ही पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। इसलिए इसकी रक्षा स्वयं करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके।

उन्होंने कहा कि आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अतः प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें। उन्होंने बताया कि न्यू बनारस कैमरा सोसाइटी पौधरोपण का कार्यक्रम में इस बार वाराणसी परिछेत्र में लगभग 1100 पेड़ विभिन्न जगह पर लगाने के संकल्प है। जिसमें अब तक 700 पेड़ लगाए जा चुके हैं। सावन माह के अंत तक इस लक्ष्य को किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संजय चक्रवर्ती, सूर्यकांत, विवेक, अरविंद सिंह, आदेश श्रीवास्तव, सतीश, राजेश विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, विकास मौर्य एवं स्थानीय सदस्य मौजूद रहे।

 

1 comment:

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...