Friday, 4 October 2024

सांसद अरुण सिंह से जूट से बने उत्पादों के निर्यात पर 10 फीसदी इंसेटिव की मांग

सांसद अरुण सिंह से जूट से बने उत्पादों के

निर्यात पर 10 फीसदी इंसेटिव की मांग

सीईपीसी प्रशासनिक सदस्य संजय गुप्ता को सांसद ने दिया आश्वासन, कहा कारपेट फेयर में भी भाग लेंगे

सुरेश गांधी

वाराणसी। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्र्रशासनिक सदस्य संजय गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिर्जापुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह से मिला। उन्हें सौपे पत्रक में संजय गुप्ता ने जूट से बने रग्स (कालीन) के निर्यात पर 10 फीसदी प्रोत्साहन (इन्सेन्टिव) प्रदान करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया है।


सौंपे गए ज्ञापन में संजय गुप्ता, विक्रम जैन, अंकुर मिश्रा, अभय मिश्रा, डॉ. निहाल खान, सोनू जैन, अमिताभ पाठक, विजय कुमार और विकास जैन के हस्ताक्षर है। ज्ञापन में बताया गया कि जूट का उपयोग कृषि आधारित उत्पाद के रूप में होता है, और इस कारण जूट से बने रग्स का निर्यात प्रोत्साहन से देश के किसानों और उद्योगपतियों को लाभ होगा। निर्यातकों की मांग है कि जूट रग्स के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 10 फीसदी प्रोत्साहन राशि निर्धारित की जाए, ताकि भारत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सके और निर्यातकों को बेहतर प्रतिस्पर्धा मिल सके।

अरुण सिंह ने ज्ञापन को गंभीरता से स्वीकार किया और कहा कि वे इस मुद्दे को केंद्रीय कृषि और वाणिज्य मंत्रालय के समक्ष रखकर निर्यातकों की इस मांग को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि जूट उत्पादों का निर्यात बढ़ाने से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और इससे भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी समेत पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अरुण सिंह का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी। इस अवसर पर संजय गुप्ता ने कहा कि जूट से बने रग्स का निर्यात क्षेत्र, कृषि और उद्योग के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसे प्रोत्साहन देकर और भी आगे बढ़ाया जा सकता है। बैठक ने मिर्जापुर के उद्योगपतियों और निर्यातकों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाई है।

No comments:

Post a Comment

‘राष्ट्र’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय

‘ राष्ट्र ’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं . मदन मोहन मालवीय  पंडित मदन मोहन मालवीय जब तक रहे , ’ राष्ट्र प्रथम ’ के संकल...