Tuesday, 8 October 2024

बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक

बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक

अगले आदेश तक झांकी दर्शन ही होंगे

दर्शन की नई व्यवस्था आज से लागू

सुरेश गांधी

वाराणसी। बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गयी है। दर्शन की नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू की गई है। मंदिर में भक्तों की भीड़ के बाद व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। भक्तों को अब बाबा के दर्शन अरघा लगा कर या फिर झांकी दर्शन से ही होंगे। बता दें कि बाबा के दरबार में बीती रात सप्तऋषि श्रृंगार आरती के मध्य गर्भगृह का कपाट सफाई के लिए खोला गया। भक्तों की संख्या ज्यादा होने से व्यवस्था बिगड़ गई। कई भक्त असंतुलित होकर गिर गए और इसका लाइव प्रसारण भी कैद हो गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक नई व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है। 

गर्भगृह में भीड़ हुई बेकाबू, अरघे में गिरे श्रद्धालु

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई। हालत यह थी कि भीड़ के दबाव के कारण दो श्रद्धालु अरघे में गिर गए। पूरा दृश्य श्री काशी विश्वनाथ धाम के लाइव प्रसारण में भी कैद हो गया। इसे देश ही नहीं दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने भी देखा ओर इसका वीडियो भी वायरल हुआ। सोमवार शाम को सप्तर्षि आरती के बाद गर्भगृह में श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया। हालांकि मंदिर प्रशासन इस प्रकरण में संबंधित दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों को चिन्हित कर उन के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

No comments:

Post a Comment

सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा, वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं

  सभी विभाग सूर्य की रोशनी से बिजली पैदा कर करेंगे पर्यावरण की रक्षा , वित्तीय बचत भी होगी : सीडीओं  तहसील एवं विकास खं...