हस्तशिल्प मेले में जमकर हो रही जरुरत के सामानों की खरीदारी
मेले में
आई
हस्तशिल्प
सामग्री
को
लेकर
लोगों
ने
खासी
रुचि
दिखाई।
खुर्जा की
क्राकरी,
आर्टिफिशियल,
फर्नीचर
और
फूड
जोन
पर
लोगों
का
जमावड़ा
लगा
हुआ
था
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के चौकाघाट मकबूल आलम रोड स्थित सांस्कृतिक संकुल मैदान में आयोजित 18 दिवसीय हस्तशिल्प (क्राफ्ट) बाजार में आठवें दिन शुक्रवार को खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। अधिकांश स्टालों पुर लोग खरीदारी करते दिखे। हर स्टॉल पर खरीदार थे तो पैर रखने की जगह नहीं थी। खुर्जा की क्राकरी, आर्टिफिशियल, फर्नीचर और फूड जोन पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। मेले में अब तक 80 लाख रुपए से ज्यादा की खरीदारी हो चुकी है।
देश के विभिन्न राज्यों के दर्जनों स्टाल मेला में लगाए गए है, जिनमें बेहतरीन किस्म की हजारों हाथ से बनी कलाकृतियों का प्रदर्शनी लोगों को लुभा रही है। मेला संयोजक अमन दीप शर्मा एवं उस्मान मलिक ने बताया कि मेला प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक चल रहा है।
बाजार
में कोई खुर्जा की
क्राकरी कप-प्लेट तो
कोई वस्त्रों की खरीदारी कर
रहा है। सौंदर्य संबंधित
स्टाल महिलाओं को आकर्षित कर
रहा है। सूट हो
या फिर टाप खरीदने
के लिए लोग पहुंच
रहे हैं। राजस्थानी अचार
एवं चूरन, गुजरात का वंधेज सूट
एवं बेडशीट, खादी ग्राम उद्योग
वस्त्र एवं आयुर्वेदिक दवाइयां
की खरीदारी के लिए लोगों
का भीड़ देखा जा
रही है।
मेले में फर्नीचर,
घर सजावट की चीजें, कपड़े,
ऑर्गेनिक बॉडी केयर प्रॉडक्ट्स,
पत्थर और धातुओं की
बनी कलाकृतियां, ऐक्सेसरीज और गिफ्ट आइटम्स
जैसी चीजों के अलावा पंजाब
की फुलकारी शूट, हरियाणा की
मोजड़ी जूती, राजस्थान की मीनाकारी ज्वैलरी,
दिल्ली का लेदर बैग,
सोफा व बेड आदि,
खुर्जा की क्राकरी, उत्तराखंड
की सदरी, कश्मीर के सूट व
शॉल, भदोही की कालीन, सहारनपुर
की फर्नीचर, पटियाला की जूती, मुरादाबादी
कंबल, बनारसी सूट एवं साड़ी
सहित अन्य हस्तशिल्प उत्पाद
उपलब्ध है और लोग
खरीदारी में मशगुल है।
No comments:
Post a Comment