Friday, 4 October 2024

दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी पूरी : सिंघल

दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी पूरीसिंघल 

पंडालों सहित आसपास के इलाकों में कर्मचारी करेंगे पेट्रोलिंग

सुरेश गांधी

वाराणसी। दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विद्युत विभाग ने खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल दिया है और 33 केवी तथा 11 केवी लाइनों का मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया है। खास यह है कि नई शुरू की गई व्हाट्सएप सेवा, से ग्राहकों को बिल की जानकारी, बिल देखना और डाउनलोड करना, भुगतान विकल्प, नए कनेक्शन के लिए आवेदन, कोटेशन पूछताछ, बिजली कटौती की रिपोर्टिंग और ऊर्जा बचत संबंधी सुझाव सहित विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है। पूजा शुरु होने से पहले रख रखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा. कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे।

दुर्गा पूजा में बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग द्वारा क्षेत्रवार बिजली कर्मी और अधिकारियों को कंट्रोल रूप गठित कर जिम्मेदारी दी गई है। कंट्रोल रूम द्वारा लोगों की परेशानी का 24 घंटे समस्या का निदान किया जाएगा। जिम्मेदारी दिए गए अधिकारी और कर्मियों की दूरभाष संख्या उपभोक्ताओं के हित में सार्वजनिक की गई है। इसके अलावा दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बिजली की बेहतर आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग ने उपकेंद्रवार कर्मचारियों को पेट्रोलिंग करते रहने को कहा गया है। जेई, एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता को आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करते रहने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता ने दी है।

बिजली निगम के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। पंडालों में निर्बाध आपूर्ति मिल सके, इसके लिए सभी अधिशासी अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की निगरानी करनी होगी। दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युत व्यवस्था बाधित हो इसके लिए पूरे इंतेजाम किए गए हैं इसके साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना हो इसके लिए पंडाल में इंतेजामों को जांचने के लिए रोजाना विभाग की टीम मुस्तैदी करेगी। उनका दावा है कि दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों को बिजली आपूर्ती की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है. लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. बिजली विभाग के कर्मचारी 24 घंटे पेट्रोलिंग का कार्य करेंगे.

दुर्गा पूजा के मौके पर सुरक्षित बिजली की निर्बाध उपलब्धता होगी. इसके लिए पूजा से पहले ही रखरखाव का काम पूरा कर लिया जाएगा. पूजा- पंडाल के आसपास बिजली के तार लगाए जा रहे है. इसके अलावा गली, मुहल्ले और इलाकों में बिजली के तार को बढ़िया किया जा रहा है. फिलहाल, विभाग की ओर से तैयारियां जारी है. आपूर्ति ट्रांसफार्मरों के फ्यूज और तेल की जांच की जा रही है. पेड़ की डालियों से अलग तार सट रहे है को उनकी कटाई की जा रही है. विद्युत आधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता अलग- अलग चरणों में पेट्रोलिंग का कार्य करेंगे. पूजा की समाप्ति तक विभाग के कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहेंगे.

 

 

No comments:

Post a Comment

फूलों से दमका महामना की बगिया, मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी

फूलों से दमका महामना की बगिया , मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप , पुष्पों ...