महामना कैंसर हास्पिटल में हैलसियॉन एलिट रेडिएशन मशीन का हुआ उद्धाटन
इंडियनऑयल के
सहयोग
से
महामना
कैंसर
अस्पताल
को
मिला
अतिरिक्त
रेडिएशन
मशीन
कैंसर मरीजों
को
रेडिएशन
उपचार
लेने
में
सहूलियत
होगी
- डॉ
सत्यजीत
प्रधान
सुरेश गांधी
वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अतिरिक्त रिंग गैंट्री लीनियर एक्सलरेटर (हैलसियॉन एलिट रेडिएशन मशीन) का इंडियनऑयल और टाटा स्मारक केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने उद्घाटन किया। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सत्यजीत प्रधान का दावा है कि इससे कैंसर मरीजों को रेडिएशन उपचार लेने में सहूलियत होगी। अस्पताल को यह मशीन सी.एस.आर. पहल के तहत उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर
डॉ. सुदीप गुप्ता ने कहा कि
कैंसर इलाज में रेडिएशन
उपचार अहम है। चूंकि
रेडिएशन इलाज एक लंबी
प्रक्रिया है, इसलिए कई
बार मरीजों को अपनी बारी
के लिए इंतजार करना
पड़ता है। इस समस्या
के समाधान के लिए हम
अस्पताल में आज अतिरिक्त
मशीन की शुरुआत कर
रहे हैं, जो आने
वाले दिनों में कैंसर मरीजों
के लिए बड़ी मदद
लेकर आएगा। बता दें कि
डॉ. गुप्ता तीन दिवसीय दौरे
पर वाराणसी आए हुए हैं
इस दौरान वह अस्पताल में
सी.एस.आर. के
तहत प्राप्त हुई और शुरू
हुई कई तरह की
नई सुविधाओं का उद्धाटन करेंगे,
जिसमें मुख्य रूप से कोटक
महिंद्रा बैंक द्वारा सीटी
सिम्युलेटर और एच.डी.एफ.सी. बैंक
द्वारा अस्पताल में बैरियर लाउंड्री
की सुविधा शामिल है।
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय
कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा
कैंसर अस्पताल उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों
के कैंसर मरीजों के लिए एक
बड़ी सौगात है और अब
तक इन दोनों अस्पतालों
में 1,22,896 नए कैंसर मरीजों
का पंजीकरण, जबकि 20,197 मरीजों की सर्जरी हो
चुकी है। अगर इस
वर्ष की बात करें
तो जनवरी से लेकर अक्टूबर
तक कुल 22,522 नए मरीजों का
पंजीकरण हो चुका है।
दोनों अस्पताल में फिलहाल तीन
रेडिएशन मशीन है, जिसपर
अब तक मरीजों का
इलाज किया जा रहा
था। पिछले वर्ष इन सभी
मशीनों से तकरीबन 3300 मरीजों
को इलाज दिया गया,
जबकि शुरुआत से लेकर अब
तक कुल 14,814 मरीजों को रेडिएशन इलाज
दिया गया है। अब
इस नई मशीन की
शुरुआत होने से अस्पताल
में रेडिएशन मशीन की संख्या
बढ़कर चार हो गई
है, जिससे हर साल अतिरिक्त
1500 नए मरीजों को इलाज मिल
सकेगा। इससे अस्पताल में
इलाज के लिए आने
वाले मरीजों को समय रहते
रेडिएशन उपचार का लाभ मिलेगा।
आंकड़ों के अनुसार अस्पताल
आने वाले 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन की
जरूरत पड़ती है, हालांकि
मरीजों की संख्या अधिक
होने के कारण कई
बार मरीजों को रेडिएशन के
लिए इंतजार करना पड़ता है।
इस मशीन के शुरुआत
से प्रतीक्षा सूची में कमी
आने की उम्मीद है,
जो कैंसर मरीजों के लिए एक
बड़ी सौगात होगी। डॉक्टर सत्यजीत प्रधान ने कहा कि
मैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
का आभारी हूं, जो हमारे
कैंसर की इस लड़ाई
में वे हमारे साथ
खड़े हैं और मरीज
सुविधा के लिए सी.एस.आर. पहल
के तहत हमें नई
मशीन की सौगात दिए
हैं। उन्होंने कहा कि हमारा
उद्देश्य हर मरीज को
समय रहते गुणवत्तापरक इलाज
उपलब्ध कराना है। जिसके लिए
हम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
एच.डी.एफ.सी.
बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक
सहित उन सभी दानदाताओं
के आभारी हैं, जो हमें
किसी न किसी तरह
अस्पताल में सुविधाओं को
बढ़ाने और मजबूत करने
में मदद कर रहे
हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख,
उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-1, राजेश सिंह ने कहा
कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
समाज में लोगों के
जीवन में सुधार लाने
के लिए विभिन्न प्रकार
के कार्यक्रम चला रहा है,
जिसमें से स्वास्थ्य के
क्षेत्र में अपनी कुल
सीएसआर राशि का तकरीबन
60 प्रतिशत धन खर्च कर
रहा है। इसके जरिए
अस्पतालों एवं अन्य सामाजिक
क्षेत्र जो लोगों के
स्वास्थ्य से संबंधित है
वहां सुविधाओं को बढ़ाने पर
जोर दिया जा रहा
है। हमें खुशी है
कि आज हम यहां
एक नई सुविधा की
शुरुआत कर रहे हैं,
जो कैंसर मरीजों के लिए कारगार
होगा।
No comments:
Post a Comment