मुगलों को मनवाया ताकत का लोहा, बलिदानी दी
पर नहीं झुकाया सिर : रवीन्द्र जायसवाल
गुरु
गोबिंद सिंह के पुत्रों
की शहादत देश और धर्म
की रक्षा का आदर्श
26 दिसंबर तक जिलेभर में
मंडलस्तर
पर
जारी
रहेगा
कार्यक्रम
: हंसराज
वीर बाल
दिवस
पर
साहिबजादों
के
बलिदान
को
भाजपाजनों
ने
किया
नमन
सुरेश गांधी
वाराणसी। गुरु गोविंद सिंह
के वीर पुत्र साहिबजादा
जोरावर सिंह और फतेह
सिंह के बलिदान दिवस
के मौके पर रविवार
को भाजपाजनों ने वीर बाल
दिवस के रुप मनाया।
इस अवसर पर भाजपा
वाराणसी महानगर व अन्य आनुसंगिक
संगठनों ने उनकी शौर्य
गाथा की चर्चा करते
हुए नमन उन्हें नमन
किया। शहर के गुलाब
बाग स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी
में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र
प्रभार रविंद्र जायसवाल ने साहिबजादों की
वीरता को नमन करते
हुए कहा कि गुरु
गोबिंद सिंह के चारों
पुत्र जुझार सिंह, अजित सिंह, जोरावर
सिंह और फतेह सिंह
ने देश और धर्म
की रक्षा के लिए अपना
सर्वस्व बलिदान कर दिया।
रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि
वीर साहबजादों ने मुगल शासकों
के अत्याचारों का सामना करते
हुए निडरता और दृढ़ता का
परिचय दिया। उन्होंने कहा कि साहिबजादे
जोरावर सिंह और फतेह
सिंह को दीवार में
जिंदा चुनवा दिया गया, लेकिन
उन्होंने अपने धर्म को
नहीं छोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहिबजादों
की शहादत को सम्मानित करने
के लिए 26 दिसंबर को ‘वीर बाल
दिवस’ घोषित किए जाने की
सराहना की। उन्होंने कहा,
“वीर बाल दिवस यह
संदेश देता है कि
साहस और शौर्य आयु
से परे होते हैं।“
मंत्री ने भारतीय इतिहास
में वीर सपूतों के
योगदान को दबाने के
प्रयासों की निंदा करते
हुए कहा कि हमें
अपने स्वर्णिम अतीत को नई
पीढ़ी तक पहुंचाने का
कार्य करना चाहिए। इस
अवसर पर बतौर विशिष्ट
अतिथि कैंट विधायक सौरभ
श्रीवास्तव ने कहा कि
हमें अपने देश के
स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण इतिहास
को आज की युवा
पीढ़ी को बताना चाहिए
और देश के प्रति
उनके कर्तव्यों को महसूस कराना
चाहिए। उन्होंने कहा कि साहिबजादों
की शहादत हमें अपने कर्तव्यों
और देश के प्रति
समर्पण की प्रेरणा देती
है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते
हुए एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज
विश्वकर्मा ने बताया कि
महानगर व जिला स्तर
पर आज यह वीर
बाल दिवस का कार्यक्रम
आयोजित किया गया है।
मंडल स्तर पर यह
कार्यक्रम 26 दिसंबर तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन महानगर
उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार जाटव
एवं धन्यवाद जिला महामंत्री संजय
सोनकर ने किया। इस
अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री
सुदामा पटेल, राकेश शर्मा, महानगर महामंत्री नवीन कपूर, अशोक
पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अरविंद सिंह, अभिषेक मिश्रा, मधुकर चित्रांश, शैलेन्द्र मिश्रा, महेंद्र सिंह गौतम, कुसुम
पटेल, रचना अग्रवाल, गीता
शास्त्री, मोहनिका माहेश्वरी, अनुपम गुप्ता, रतन मौर्य, कमलेश
सोनकर, सिद्धनाथ शर्मा, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप
सिंह, अभिषेक वर्मा, मोनिका पाण्डेय सहित सभी मंडल
अध्यक्ष एवं पार्षद उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment