महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु अपनी “थाली-थैला“ साथ ले जाएं : कौशलराज शर्मा
मंडलायुक्त की
अध्यक्षता
में
कुंभ
तैयारियों
की
समीक्षा
बैठक
31 दिसंबर तक हर हाल
में
समस्त
संबंधित
विभागीय
अफसर
पूरा
करें
अपना
काम,
अन्यथा
तय
की
जायेगी
जिम्मेदारी
पीडब्ल्यूडी सभी
निर्माणाधीन
छह
सड़कों
काम
निर्धारित
डेडलाइन
में
पूरा
करने
के
निर्देश
नगर निगम
ट्रैफिक
पुलिस
के
साथ
मिलकर
सभी
जगहों
के
ऑटो
रिक्शा,
ई-रिक्शा
के
किराये
तय
करते
हुए
उनको
फ्लेक्स
पर
तथा
अखबारों
के
माध्यम
से
प्रदर्शित
करें
प्लास्टिक फ्री
हेतु
एक
सप्ताह
लगातार
जागरूकता
अभियान
चलाया
जाएं
वाराणसी आने
वाले
किसी
श्रद्धालु
को
किसी
स्तर
पर
कोई
दिक्कत
नहीं
होने
पाएं,
इसका
रखा
जाएं
खास
ख्याल
सुरेश गांधी
वाराणसी। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर वाराणसी प्रशासन भी अलर्ट मूड में है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने महाकुंभ में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है, अपनी “थाली-थैला“ साथ ले जाएं। इसके अलावा कुंभ तैयारियों की समीक्षा बैठक में सभी मातहत संबंधित अफसरों को हिदायत दी है कि वे 31 दिसंबर तक हर हाल में समस्त संबंधित विभागीय कार्य पूरा करें, अपना काम, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। पीडब्ल्यूडी सभी निर्माणाधीन छह सड़कों काम निर्धारित डेडलाइन में अवश्य पूरा करें। नगर निगम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सभी जगहों के ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के किराये तय करते हुए उनको फ्लेक्स पर तथा अखबारों के माध्यम से प्रदर्शित करें।
प्लास्टिक फ्री हेतु एक
सप्ताह लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएं। खासकर वाराणसी आने वाले किसी
श्रद्धालु को किसी स्तर
पर कोई दिक्कत नहीं
होने पाएं, इसका खास ख्याल
रखा जाएं। कमिश्नर ने कहा कि
प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी
से आयोजित होने वाले महाकुंभ
की तैयारियों के बाबत कोई
भी काम अधूरा नहीं
होने चाहिए। संबंधित विभाग अपनी कार्य गति
तेज करते हुए 31 दिसंबर
तक किसी हाल में
पूरा करें। कुम्भ में स्नान के
बाद बड़ी संख्या में
लोग वाराणसी तथा अयोध्या जाते
हैं। ऐसे में हमें
सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां
रखनी होंगी। कुम्भ में बनारस के
खुद के तीन अखाड़े
हैं जिसमें बड़े स्तर पर
लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके
मद्देनजर सभी तैयारियां करनी
होंगी। आगामी फरवरी महीने में ही काशी-तमिल संगमम का
भी आयोजन नमो घाट पर
किया जायेगा, जिसमें भी बड़ी संख्या
में लोगों के आने की
उम्मीद है। बैठक में
जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर
पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा समेत
विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित
रहे।
बैठक के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश
लोकनिर्माण विभाग सभी छह सड़कों
के कार्य को 31 दिसम्बर तक किसी हाल
में पूरा करें।
परिवहन विभाग के सहयोग से
सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दूर किया
जाएं
सभी सड़कों को
गड्ढा मुक्त करने, व्हाइट स्ट्रिप मार्किंग करने, मोहनसराय तथा रिंग रोड
के साथ शहर के
बाहर तथा अंदर दिशा
सूचक लगाया जाएं
31 दिसम्बर तक सड़कों को
पूरा नहीं किये जाने
पर संबंधित नोडल अधिकारी, कॉन्ट्रैक्टर
के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
सेतु निगम को
कज्जाकपुरा फ्लाइओवर की एक लेन
31 दिसंबर तक किसी भी
हाल में चालू करें
विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम
बोर्डों, खम्भों, पोलो आदि की
मरम्मत, सफाई के अलावा
डिवाइडर आदि की पेंटिंग
करें
ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर
सभी सरकारी, निजी, स्कूल-कॉलेजों की बसों, ऑटो
रिक्शा, ई-रिक्शा आदि
के फिटनेस चेक करें
मुख्य कार्यपालक अधिकारी काशी विश्वनाथ मंदिर
सावन माह की तरह
ही कुभ की तैयारी
करें
सभी जेटी इकट्ठी
करके उनकी नंबरिंग करने
तथा स्ट्रीट, स्पाइरल तथा फसाड लाइटिंग
लगाएं
बिजली विभाग को सभी पोल
शिफ्टिंग के कार्यों को
31 दिसंबर तक हर हाल
में पूरा करें
No comments:
Post a Comment