बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार
तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव
परिणाम आते
ही
झूम
उठे
समर्थक
अधिवक्ता हित
सर्वोपरि,
इसके
लिए
लड़ाई
लड़ूंगा
: सतीश
कुमार
तिवारी
बार की
गरिमा
कायम
रखना,
बार
बेंच
में
सामंजस्य
और
जरूरत
पर
ही
हड़ताल
हमारी
प्राथमिकता
में
होगी
: शशांक
कुमार
श्रीवास्तव
यह जीत
अधिवक्ताओं
को
समर्पित
है
: कृष्णकांत
दीक्षित
अधिवक्ताओं का
मान
सम्मान
और
बार
की
गरिमा
बढ़े
और
सामंजस्य
बनाकर
गरिमामयी
तरीके
से
कार्य
करना
प्राथमिता
है
: राघवेंद्र
नरायण
दूबे
वरिष्ठों से
परामर्श
और
सहयोग
लेकर
बार
की
गरिमा
कायम
रखने
के
साथ
क्लीन
बार
और
क्लीन
कोर्ट
परिसर
पर
काम
होगा
: दिलीप
कुमार
श्रीवास्तव
युवाओं को
बार
में
सम्मान
दिलाना
प्राथमिकता
होगी
: शैलेन्द्र
सिंह
सुरेश गांधी
वाराणसी। 183
वर्ष पुराने बनारस बार एसोसिएशन के
वार्षिक चुनाव में एक तरफा
मुकाबले में सतीश कुमार
तिवारी अध्यक्ष और शशांक कुमार
श्रीवास्तव महामंत्री चुने गए। सतीश
कुमार तिवारी को कुल 1470 मत
मिले, जबकि दुसरे नंबर
रहे अरविन्द कुमार राय को 941 और
तीसरे नंबर पर अजय
विक्रम सिंह को 789 मत
मिले। इसी तरह शंशाक
श्रीवास्तव को 1826 वोट मिले, जबकि
दुसरे नंबर रहे सुघांशु
मिश्रा को 765 वोट मिले। तीसरे
नंबर पर 639 मत रोहित कुमार
मौर्या को मिला।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर कड़े संघर्ष में कृष्णकांत दीक्षित वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नरायण दूबे, कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन पर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय व प्रकाशन पर जितेंद्र प्रसाद, आडिटर पर अश्वनी कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। इसके लावा प्रबंध समिति 15 वर्ष से ऊपर के 6 पद पर अजीत कुमार ओझा, अखिलेश कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार, अनुराग द्विवेदी, ध्रुव नरायन पाण्डेय और 15 वर्ष से कम के पद पर अजय कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार दीक्षित, गौतम कुमार सिंह, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप यादव व विजेंद्र सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।
सुबह आठ बजे
से सेंट्रल बार सभागार में
शुरू हुई मतगणना का
परिणाम देर शाम आते
ही निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों में
खुशी की लहर दौड़
गई और ढोल नगाड़े
की थाप पर झूमने
लगे। समर्थकों ने अपने-अपने
प्रत्याशियों को फूल मालाओं
से से लाद दिया।
अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी
सहित सभी जीते पदाधिकारियों
ने कहा कि अधिवक्ता
हित सर्वोपरि, इसके लिए लड़ाई
लड़ूंगा, बार की गरिमा
कायम रखना, बार बेंच में
सामंजस्य और जरूरत पर
ही हड़ताल हमारी प्राथमिकता में होगी। यह
जीत अधिवक्ताओं को समर्पित है।
अधिवक्ताओं का मान सम्मान
और बार की गरिमा
बढ़े और सामंजस्य बनाकर
गरिमामयी तरीके से कार्य करना
प्राथमिता है। वरिष्ठों से
परामर्श और सहयोग लेकर
बार की गरिमा कायम
रखने के साथ क्लीन
बार और क्लीन कोर्ट
परिसर पर काम होगा।
युवाओं को बार में
सम्मान दिलाना प्राथमिकता होगी।
सेंट्रल बार एसोसिएशन : मंगलेश चुने गए अध्यक्ष, राजेश बने महामंत्री
सेंट्रल बार एसोसिएशन के
चुनाव की मतगणना में
शुरूआत से ही बढ़त
बनाए हुए मंगलेश कुमार
दूबे दूसरे प्रयास में अध्यक्ष चुने
गए। महामंत्री पद पर राजेश
कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज
की। रात लगभग 10 बजे
चुनाव परिणाम घोषित हुआ तो विजयी
प्रत्याशियों को उनके समर्थक
अधिवक्ता फूल-मालाओं से
लाद कर ढोल-नगाड़ों
की थाप पर झूमने
लगे। सेंट्रल बार एसोसिएशन के
वार्षिक चुनाव की मतगणना रविवार
की सुबह आठ बजे
से शुरू हुई। वरिष्ठ
उपाध्यक्ष पद पर शाहनवाज
खान और कनिष्ठ उपाध्यक्ष
के पद पर पहले
प्रयास में दीपक कुमार
राय कान्हा ने जीत दर्ज
किए।
संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर
सत्य प्रकाश सिंह सुनील, संयुक्त
सचिव (प्रकाशन व पुस्तकालय) के
पद पर रमाशंकर प्रजापति
और कोषाध्यक्ष के पद पर
पहली बार में ही
सुधा सिंह ने जीत
दर्ज की। आय-व्यय
निरीक्षक के पद पर
अनिल कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज
की। प्रबंध समिति (15 वर्ष से अधिक
वकालत के अनुभव) के
छह पद पर अजिताभ
सिंह, चक्रधर दूबे, चंद्रकांत पांडेय, नीरज कुमार त्रिपाठी,
रमाकांत सिंह और सुशील
कुमार श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रबंध समिति
(15 वर्ष से कम वकालत
के अनुभव) के छह पद
पर आनंद पांडेय, लारैब
फातमा, हरिकेश गुप्ता, आशीष कुमार शर्मा,
आनंद कुमार पटेल और विनय
कुमार जायसवाल ने जीत दर्ज
की। चुनाव संपन्न कराने में एल्डर्स कमेटी
के चेयरमैन विजय नारायण सिंह
उर्फ लल्लू बाबू और सदस्य
सभाजीत सिंह, झारखंडेय सिंह, विजय शंकर लाल
श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक और अन्य
अधिवक्ताओं की अहम भूमिका
रही।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगलेश कुमार दूबे ने कहा
कि अधिवक्ता उत्पीड़न की घटनाओं को
गंभीरता से लेकर निवारण
किया जाएगा। अधिवक्ता सम्मान की रक्षा की
जाएगी। बार और बेंच
में बेहतर समन्वय बनाया जाएगा। नवागत अधिवक्ताओं को लेकर सकारात्मक
कदम उठाने के साथ वकीलों
के लिए मेडिक्लेम पेंशन
और अन्य कल्याणकारी योजनाएं
चलाने के लिए सरकार
से कदम उठाने की
मांग की जाएगी। नवनिर्वाचित
महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू
करवाने के लिए संघर्ष
किया जाएगा। जनपद अदालत में
रिक्त न्यायिक अधिकारियों के पदों के
भरने के लिए हाईकोर्ट
से अनुराध किया जाएगा। हड़ताल
वकीलों का अधिकार है।
जरूरत पड़ने पर हड़ताल
की जाएगी। वकीलों के सम्मान की
रक्षा प्राथमिकता रहेगी।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन ने दी बधाई
बनारस और सेंट्रल बार
एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों
को बार काउंसिल ऑफ
इंडिया के को-चेयरमैन
श्रीनाथ त्रिपाठी और यूपी बार
काउंसिल के सदस्य हरिशंकर
सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी
व विनोद कुमार पांडेय ने बधाई दी।
इसके अलावा सेंट्रल बार एसोसिएशन के
अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री
सुरेंद्र नाथ पांडेय, बनारस
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवेधश
सिंह व महामंत्री कमलेश
सिंह यादव और विधिक
पत्रकार मेराज फारुकी जुग्गन, घनश्याम मिश्र, अमरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मनोज तिवारी व
अंकुर पटेल ने अच्छे
कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं
दीं।
निर्वाचित पदाधिकारियों को मिले मत
अध्यक्ष
- मंगलेश कुमार दूबे - 2244
वरिष्ठ
उपाध्यक्ष - शाहनवाज खान - 984
महामंत्री
- राजेश कुमार गुप्ता - 1204
कनिष्ठ
उपाध्यक्ष - दीपक कुमार राय
कान्हा - 1621
संयुक्त
मंत्री (प्रशासन) - सत्य प्रकाश सिंह
सुनील - 2110
संयुक्त
मंत्री (प्रकाशन एवं पुस्तकालय) - रमाशंकर
प्रजापति - 2994
आय-व्यय निरीक्षक - अनिल
कुमार गुप्ता - 2557
कोषाध्यक्ष - सुधा सिंह - 1698




No comments:
Post a Comment