वक़्फ से सिर्फ वो मुसलमान परेशान हैं, जो खुद वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति पर कब्जा किए बेठे हैं : सरवर
कहा, जब
वक्फ
की
संपत्ति
पर
अल्लाह
के
अलावा
किसी
का
अधिकार
नहीं
तो
वक्फ
माफियाओं
का
कैसे
हो
गया
वक्फ बोर्ड
के
पास
देश
की
तीसरी
सबसे
बड़ी
सम्पत्ति
होने
के
बावजूद
सड़क
पर
घूमने
वाला
हर
चौथा
भिखारी
मुस्लिम
ही
क्यों
है
सुरेश गांधी
वाराणसी। वक़्फ बिल से सिर्फ वो मुसलमान परेशान हैं जो खुद वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति पर कब्जा किए बेठे हैं. वक्फ बोर्ड ने आजतक मुसलमानों की तरक्की में क्या योगदान दिया?
वक्फ बोर्ड ने आजतक कितनी गरीब बच्चियों की शादी करवाई. वक्फ बोर्ड की तमाम दुकानों पर 20 रुपये और 50 रुपये देकर अमीर लोगों ने कैसे कब्जा किया है. ये ऐसे सवाल है, जिसका जवाब देश का हर मुसलमान चाहता है। यह बातें हज कमेटी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सरवर सिद्दीकी ने कहीं। वे शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि संसद में इस बिल के पास होने से वक्फ माफियाओं से शीघ्र ही मुक्ति मिलेगी. सरवर सिद्दीकी ने बताया कि भारत में मुसलमानो के पास वक्फ की जो जमीनें और सम्पत्ति वगैरह है, उसकी वर्तमान कीमत लगभग साढ़े चौरासी लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इसके बावजूद मुसलमानो की स्थिति दलितों से भी बत्तर है।
यह बात सच्चर कमेटी ने भी बतायी है। अगर यह बात सत्य है तो वक्फ माफियाओं से वक्फ की संपत्ति को कब्जा मुक्त करने के लिए मुस्लिम संगठनों ने आजतक आवाज क्यों नहीं उठाई. वक्फ बोर्ड के पास देश की तीसरी सबसे बड़ी सम्पत्ति होने के बावजूद सड़क पर घूमने वाला हर चौथा भिखारी मुस्लिम ही क्यों है.उन्होंने कहा कि जब वक्फ की संपत्ति पर अल्लाह के अलावा किसी का अधिकार नहीं तो वक्फ माफियाओं का कैसे हो गया. वक्फ बोर्ड ने आजतक अपनी आमदनी और खर्च को सार्वजनिक क्यों नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि भारत में सत्तर प्रतिशत मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे है। जिन मुसलमानो के पास वक्फ के रूप में साढ़े चौरासी लाख करोड़ की सम्पत्ति हो उसकी इतनी दयनीय स्थिति हो। वक्फ सम्पत्तियो पर वक्फ माफियाओं का कब्जा है ये शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड पर कब्जा जमाए बैठे हैं और इन बोर्ड में इनके ही आदमी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के
नेतृत्व में वक्फ बोर्ड
संशोधन देश के गरीब
कमजोर मुसलमानो के हित मे
है। वक्फ सम्पत्तियो को
तथाकथित धनाढ्य मुसलमानो जो अवैध कब्जा
कर रखा है उससे
मुक्ति मिलेगी। और गरीब मुसलमानो
के हित में भी
है।
No comments:
Post a Comment