Tuesday, 10 June 2025

बड़ा मंगल : आस्था की तपिश ने चिलचिलाती धूप को भी किया परास्त

रामभक्त केसरीनंदन से बुद्धिमान और बलशाली होने का मांगा वरदान

बड़ा मंगल : आस्था की तपिश ने चिलचिलाती धूप को भी किया परास्त 

सूरज की तेज़ी नहीं रोक सकी श्रद्धालुओं का जोश, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर ओर गूंजे जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारे

शहर से गांव तक भक्ति की लहर, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, जगह-जगह भंडारों का आयोजन

सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ बना केंद्र

सुरेश गांधी

वाराणसी। ज्येष्ठ मास का अंतिम और पांचवां बड़ा मंगल मंगलवार को श्रद्धा, उत्साह और भक्ति की भव्य तस्वीर बनकर सामने आया। सूरज की तपिश हो या उमस की परेशानी, कहीं भी भक्तों की आस्था में कमी नहीं दिखी। सुबह तड़के से ही मंदिरों के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। दिनभर लगी रही भक्तों की भीड़, शंखनाद, मंगल आरती और जयकारों से गूंजे मंदिर. हर गली-मोहल्ले में लगे भंडारे, भक्तों ने बांटा प्रसाद. धार्मिक आयोजनों में महिलाओं, युवाओं और बच्चों की रही खास भागीदारी

शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों, जैसे रोवनवा प्राचीन हनुमान मंदिर, पांडेयपुर, महाबीर मंदिर अर्दलीबाजार, संकट मोचन मंदिर, लंका, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर और नगर के मुख्य बजरंगबली मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगल आरती, शंखनाद और ढोल नगाड़ों के साथ जय श्रीराम और बजरंगबली के जयघोष गूंजते रहे। मंदिरों के प्रांगण से लेकर घर-घर तक भक्तों ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। बजरंगबली की विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार के बाद भक्तों ने आरती उतारी और प्रसाद चढ़ाया।

भंडारों में उमड़ी भीड़, जनप्रतिनिधियों ने बांटा प्रसाद

हर मोहल्ले, मंदिर और चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं की सेवा में भंडारे लगाए गए। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आयोजन स्थलों पर पहुंचे और प्रसाद वितरण में सहभागिता की। रोवनवा प्राचीन हनुमान मंदिर, पांडेयपुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आस्थावानों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर भाजपा के महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, पार्षद मदन मोहन दुबे खजूरी, सचीन सिंह, सोनू राय, अमित सिंह, अजयकांत दुबे, विजय यादव बल्लू, बृजेश दुबे, हरि यादव, हृदय गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा। 

ग्रामीण अंचलों में भी दिखा उल्लास 

सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों में भी हनुमान मंदिरों में भव्य धार्मिक आयोजन किए गए। शाम तक मंदिरों में पूजा और भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा।

रोने मात्र से मिल जाता है  कष्टों से छुटकारा

कभी अपने आराध्य की रक्षा तो कभी अपने भक्तों का संकट हरने, समय-समय पर बजरंगबली ने कई रुप धरे है। कुछ ऐेसा ही हुआ है तीनों लोकों में न्यारी, सांस्कृतिक धरोहरों की विरासत केन्द्र के साथ खूबसूरत मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर बसी काशी में। काशी के पांडेपुर में विराजमान है प्राचीन हनुमान मंदिर। यहां बजरंगबली हनुमान बिल्कुल छोटे रुप में हैं। लेकिन पूरी आन-बान-शान से स्थापित इस हनुमान मूर्ति देख भक्त तो मोहित हो ही जाते है, केशरी नंदन भी देते है खुशियों का वरदान। कहते है यहां तमाम मुसीबतों से हैरान-परेशान इंसान अगर बजरंगबली के सामने रोते-बिलखते कहता है तो उसकी सारे कष्ट पल में दूर हो जाते हैं। इसीलिए इन्हें रोअनवा महावीर के नाम से भी जाना जाता है। सवापाव लड्डू की चढ़ावे हनुमान चालिसा पढ़ने मात्र से ही हो जाते है बजरंगबली प्रसंन। फिर चाहे बात बुरी नजर की हो या शनि के प्रकोप से मुक्ति की। भक्तों को देते है रक्षा कवच, डाक्टर-इंजिनियर, गीत-संगीत परीक्षा में उत्तीर्ण होने का वरदान। हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का दर्शन को तांता लगा रहता है। मान्यता है कि जो भक्त अपनी पीड़ा या यू कहे कष्ट को उनके सामने रो-रोकर कहता है उसकी सारी मुसीबत पल भर में दूर हो जाती है। उसे मिल जाता है हर इच्छा पूरी होने का आर्शीवाद। तभी तो यहां सुबह से लेकर शाम तक लगा रहता है भक्तों का जमघट। छात्र हो या व्यापारी हर तबका सुबह जरुर रोअनवा महाबीर को याद कर करता है अपनी दिनचर्या की शुरुवात। कहते है पचकोशी यात्रा के दौरान हर भक्त यहां जरुर ठहरते रुकते थे। बगैर मंदिर में मत्था टेके उनकी पूरी नहीं होती थी यात्रा। मंदिर के पीछे अखाड़ा हुआ करता, जहां से एक-दो नहीं सैकड़ों पहलवान निकलकर देश में अपना नाम रोशन कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

मुंशी प्रेमचंद की कथाओं में वंचितों की सच्ची आवाज़ है : प्रो. नरेंद्र नारायण राय

मुंशी प्रेमचंद की कथाओं में वंचितों की सच्ची आवाज़ है : प्रो . नरेंद्र नारायण राय  भोजूबीर स्थित उदगार सभागार में यूपी भ...