अतिक्रमण पर वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन : पैदल गश्त के दौरान 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, दोहराव पर गुंडा एक्ट की सख्त हिदायत, अतिक्रमणकारियों पर गिरेगी गाज
जब सीपी खुद उतरे सड़क पर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप, लापरवाह पुलिसकर्मी भी नपे
सीपी मोहित
अग्रवाल
ने
खुद
संभाली
कमान,
मैदागिन
से
दशाश्वमेध
घाट
तक
पैदल
गश्त
अतिक्रमण हटाने
में
लापरवाही
पर
4 बीट
पुलिसकर्मी
निलंबित
200 से अधिक एफआईआर,
दोहराव
पर
गुंडा
एक्ट
और
गैंगस्टर
में
होगी
कार्रवाई
गलियों में
श्रद्धालुओं
के
आवागमन
को
सुगम
बनाने
के
निर्देश
सुरेश गांधी
वाराणसी। आगामी त्योहारों और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शहर में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस अब आर-पार के मूड में है। गुरुवार को खुद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल सड़क पर उतर आएं। उन्होंने मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ धाम और गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण हटवाने की मुहिम को खुद लीड किया। इस दौरान लापरवाही करने वाले चार बीट पुलिसकर्मियों को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि अब अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी तक 200 से अधिक एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जिन व्यक्तियों या दुकानदारों पर दो या दो से अधिक बार एफआईआर दर्ज होगी, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस पैदल गश्त में पुलिस उपायुक्त काशी गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी., संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
हर 100 मीटर पर पुलिस तैनात, सख्त निगरानी के आदेशश्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
लापरवाही पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
अभियान में लापरवाही पाए जाने पर चार बीट पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं : 1. हे0का0 योगेन्द्र यादव, 2. हे0का0 पिन्टू सरोज, 3. हे0का0 मनोज कुमार व 4. का0 नितेश कुमार.
No comments:
Post a Comment