Monday, 28 July 2025

“लाइनमैनों की सुरक्षा सर्वोपरि“ : पूर्वांचल डिस्कॉम ने वितरित की 2084 सुरक्षा किट

विद्युत योद्धाओं को मिला 'जीवन रक्षा कवच'

 लाइनमैनों की सुरक्षा सर्वोपरि: पूर्वांचल डिस्कॉम ने वितरित की 2084 सुरक्षा किट 

विद्युत सुरक्षा किट का थामो हाथ, ताकि छूटे अपनों का साथ:  प्रबंध निदेशक  शम्भु कुमार

सुरेश गांधी

वाराणसी. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) द्वारा विद्युत कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। सोमवार को डिस्कॉम मुख्यालय स्थित शिव शक्ति सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लाइनमैनों को 2084 अदद सुरक्षा किटें प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार ने नोडल अवर अभियंताओं को सुरक्षा उपकरण सौंपे और कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ने कहा, "हमारे लाइनमैन ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के असली योद्धा हैं। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। केवल हेल्मेट, ग्लब्ज और बेल्ट नहीं, ये सुरक्षा उपकरण उनके लिए जीवन रक्षक कवच हैं।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फील्ड कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं और यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। 

मॉक ड्रिल और पीपीटी के जरिए जागरूकता

कार्यक्रम की शुरुआत में अधिशासी अभियंता श्री संतोष मौर्या ने पीपीटी के माध्यम से लाइनमैनों को विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद लाइनमैन श्री शन्तु द्वारा लाइव मॉक ड्रिल कर उपकरणों के प्रयोग को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया गया।  

इन उपकरणों का हुआ वितरण

प्रबंध निदेशक द्वारा निम्न अधिकारियों को सुरक्षा किट सौंपकर उनके अधीनस्थ लाइनमैनों को वितरित करने के निर्देश दिए गए : दीपू, शिवजीत यादव, आदित्य पाण्डेय, पुष्कर उपाध्याय, वेद प्रकाश तिवारी, योगेश यादव, संजय कुमार, सतवंत कुमार, पंकज सिंह एवं प्रदीप मौर्या। किट में टूल किट, सेफ्टी बेल्ट, अर्थ चैन, एलटी/एचटी टेस्टर, रेडियम जैकेट, जुत्ते, हेलमेट, दस्ताने आदि उपकरण शामिल थे।

सुरक्षा शपथ दिलाई गई

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक ने उपस्थित कर्मचारियों को यह संकल्प दिलाया कि वेकार्य के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे. सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य प्रयोग करेंगे. चेक लिस्ट और दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करेंगे. सतर्क रहकर कार्यस्थल को दुर्घटनामुक्त बनाएंगे.

प्रशासनिक उपस्थिति और निर्देश

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र नलवाया, निदेशक (वाणिज्य) शिशिर सिंह, निदेशक (वित्त) संतोष कुमार जड़िया, मुख्य अभियंता राकेश कुमार तथा डिस्कॉम मुख्यालय एवं फील्ड के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपकरणों की स्थिति की नियमित जांच हो, खराब होने की दशा में तत्काल बदलवाया जाए, और कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं आपातकालीन मॉक ड्रिल अनिवार्य रूप से कराई जाए।

No comments:

Post a Comment

2248 करोड़ की 53 परियोजनाओं का काशी को मिलेगा तोहफा

भाजपा कार्यकर्ता जुटे तैयारियों में , मंडल स्तर पर हो रही सक्रिय बैठकों की श्रृंखला 2248 करोड़ की 53 परियोजनाओं का काशी को...