Saturday, 2 August 2025

बनारस व्यापार मंडल ने पीएम के 'लोकल फॉर वोकल' को बताया आत्मनिर्भर भारत का मंत्र

वाराणसी व्यापार मंडल ने पीएम के 'लोकल फॉर

वोकल' को बताया आत्मनिर्भर भारत का मंत्र 

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील सिर्फ छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी है, बल्कि इससे हर नागरिक के हाथ में रोजगार पहुंचेगा : अजीत सिंह बग्गा

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केलोकल फॉर वोकलके आह्वान ने काशी के व्यापारियों में नया उत्साह भर दिया है। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा की अगुवाई में आयोजित टेलीकॉन्फ्रेंस में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के संदेश का स्वागत किया और इसे देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निर्णायक कदम बताया।

व्यापार मंडल के अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील सिर्फ छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी है, बल्कि इससे हर नागरिक के हाथ में रोजगार पहुंचेगा। आने वाले त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद से सिर्फ बाजार सजेगा, बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ भी सुदृढ़ होगी। श्री बग्गा ने कहा, "प्रधानमंत्री का संदेश सिर्फ नारा नहीं, आत्मनिर्भरता की व्यावहारिक दिशा है। बनारस के व्यापारी इसके लिए तैयार हैं।"

बैठक में रविंद्र जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय निरंकारी, सत्य प्रकाश, प्रिया अग्रवाल, संतोष सिंह और जयप्रकाश सहित कई पदाधिकारी जुड़े। सभी ने कहा किलोकल को अपनाना, राष्ट्र को अपनाना है’ – यह सोच अब जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री की इस सोच का अभिनंदन करते हुए स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को प्रोत्साहन देने का संकल्प भी लिया।

 

No comments:

Post a Comment

प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों को मिलेगा शीघ्र और सटीक इलाज

पूर्वांचल को मिला कैंसर उपचार का हाईटेक आधार , मरीजों की उम्मीदें हुईं मजबूत प्रधानमंत्री मोदी की सौगातः अब कैंसर मरीजों  ...