प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा : डेढ़ घंटे रहेंगे अपने संसदीय क्षेत्र में
11 सितंबर को बाबतपुर एयरपोर्ट
से
हेलिकॉप्टर
से
पुलिस
लाइन
पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री
प्रशासनिक हलचल
तेज,
हो
रही
मीटिंग
दर
मिटिंग,
रहेगी
सुरक्षा
व्यवस्था
चाक-चौबंदए
सुरेश
गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। वे यहां लगभग डेढ़ घंटे का अल्प प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री का विशेष विमान बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।
वहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ में लंच करेंगे, फिर रवाना हो जाएंगे।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक रूपरेखा आने से पहले ही जिले के आला अफसर सक्रिय हो गए हैं। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और एडीजी जोन स्तर पर लगातार बैठकें हो रही हैं।
एयरपोर्ट और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एसपीजी, पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा की विशेष रूपरेखा तैयार की है। एयरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन और संभावित मार्गों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान भी बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment