दीपावली पर पटरी दुकानदारों को बड़ी राहत, तीन दिन तक नहीं हटेंगी दुकानें : रविन्द्र जायसवाल
गरीबों की
जीविका
सुरक्षित
रहे,
यातायात
भी
सुचारू
चले,
स्टांप
मंत्री
ने
दिए
सख्त
निर्देश
“दीपावली केवल रोशनी
का
नहीं,
आत्मनिर्भरता
का
भी
पर्व
है,
छोटे
दुकानदारों
की
मुस्कान
ही
इस
शहर
की
असली
रौनक
है।
सुरेश गांधी
वाराणसी। दीपावली पर्व पर छोटे
दुकानदारों की जीविका सुरक्षित
रहे और शहर की
रौनक बनी रहे, इस
मानवीय संवेदना को ध्यान में
रखते हुए उत्तर प्रदेश
के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन
शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने प्रशासनिक और
पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
दिया है कि सड़क
किनारे पटरियों पर दुकानें लगाने
वालों को आगामी तीन
दिनों तक किसी भी
स्थिति में न हटाया
जाए।
मंत्री ने कहा कि दीपावली के दौरान झालर, दीया-बत्ती, साज-सज्जा का सामान और खिलौने बेचने वाले छोटे दुकानदारों की आय इन्हीं दिनों पर निर्भर रहती है। ऐसे में उन्हें हटाना या परेशान करना अनुचित है।
गुरुवार को सर्किट हाउस में दीपावली पर्व की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में मंत्री ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, एसीपी ट्रैफिक और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा कि दुकानदार
अपने सामान को व्यवस्थित रखकर
बिक्री करें और पुलिस
इस दौरान उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान
न करें। “दीपावली केवल रोशनी का
नहीं, आत्मनिर्भरता का भी पर्व
है। छोटे दुकानदारों की
मुस्कान ही इस शहर
की असली रौनक है।”
प्रमुख मार्गों पर चिन्हित होगी पार्किंग, नहीं होगा चालान
यातायात व्यवस्था भी रहेगी सुगम
त्योहार पर बढ़ते ट्रैफिक
को देखते हुए मंत्री ने
पुलिस व ट्रैफिक विभाग
को रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग
और पार्किंग की अग्रिम व्यवस्था
सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए। उन्होंने दोहराया, “त्योहार पर न दुकानदारों
को कष्ट हो, न
आमजन को असुविधा, यही
प्रशासन की प्राथमिकता होनी
चाहिए।” पुलिस अधिकारियों ने मंत्री को
भरोसा दिलाया कि दीपावली के
तीन दिनों तक छोटे दुकानदारों
को न तो हटाया
जाएगा और न ही
उन्हें किसी प्रकार की
बाधा उत्पन्न होगी।
दीपावली बाज़ार व्यवस्था एक नज़र में
बिंदु निर्देश
/ निर्णय
पटरी
दुकानदार दीपावली
के तीन दिनों तक
नहीं हटाए जाएंगे
विक्रेताओं
का वर्ग दीया, झालर, खिलौने, साज-सज्जा का
सामान बेचने वाले छोटे दुकानदार
पार्किंग
व्यवस्था सड़कों के दोनों ओर
8 फीट दूरी पर सफेद
पट्टी से निशान
चालान
नीति चिन्हित स्थानों पर पार्क किए
वाहनों का चालान नहीं
मुख्य
अधिकारी पुलिस
कमिश्नर, जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण
लक्ष्य छोटे
दुकानदारों की आजीविका सुरक्षित
रखते हुए यातायात सुगमता
सुनिश्चित करना
त्योहार में प्रशासन की अपील
स्वच्छता बनाए रखें :
दीपावली के दौरान बाज़ारों
और गलियों में सफाई व
कूड़ा प्रबंधन में नागरिक भी
सहयोग करें।
ट्रैफिक अनुशासन रखें : निर्धारित
पार्किंग स्थान पर ही वाहन
लगाएं, अनावश्यक जाम से बचें।
दीयों
से सुरक्षा : खुले में
दीये या मोमबत्तियाँ जलाते
समय अग्नि सुरक्षा का ध्यान रखें,
बच्चों को अकेले पटाखे
न चलाने दें।



No comments:
Post a Comment