Saturday, 13 December 2025

70 फीसदी से अधिक मतदान वाले बूथ अध्यक्ष होंगे सम्मानित

70 फीसदी से अधिक मतदान वाले बूथ अध्यक्ष होंगे सम्मानित 

वाराणसी लोकसभा के 1913 बूथ अध्यक्षों का स्नेह मिलन 14 को, सुनील बंसल सी.आर. पाटिल होंगे मुख्य अतिथि

सुरेश गांधी

वाराणसी। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट संगठनात्मक प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 14 दिसंबर, रविवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे से केंटोमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में होगा। 

कार्यक्रम में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्रों, वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया और सेवापुरी के कुल 1913 बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्षद शामिल होंगे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जिन 116 बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, उन बूथों के अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल तथा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पार्टी नेतृत्व की मौजूदगी को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को केंटोमेंट स्थित होटल डी-पेरिस में व्यवस्था टोली की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्वनी त्यागी ने कहा कि अपेक्षित श्रेणी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को 22 विभागों में विभाजित किया गया है, जिनमें रजिस्ट्रेशन, मंच सिटिंग व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा, मीडिया समेत अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की, जबकि संचालन महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में पूर्व विधायक जगदीश पटेल, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

59,984 उपभोक्ताओं के मीटर बिना सहमति प्रीपेड, कानून का खुला उल्लंघन

निजीकरण पर नहीं झुकेंगे , कानून नहीं टूटने देंगे 59,984 उपभोक्ताओं के मीटर बिना सहमति प्रीपेड , कानून का खुला उल्लंघन  बना...