Monday, 22 December 2025

दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी पर यूपी का कब्जा, राजस्थान उपविजेता

दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी पर यूपी का कब्जा, राजस्थान उपविजेता 

मैदान तन से नहीं, मन से जीते जाते हैं : नवरतन राठी

सुरेश गांधी

वाराणसी। डिफरेंटली एबल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्य शक्ति सुगम्य भारत ट्रॉफी का खिताब उत्तर प्रदेश ने जीत लिया। बीएचयू के एमपी थियेटर मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को 22 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि राजस्थान उपविजेता रहा।

राजस्थान ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। यूपी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए। दीपेंद्र सिंह ने 25 गेंदों में 44 रन की तेज पारी खेली। राजस्थान की ओर से कप्तान जसवंत सिंह ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। सुरेंद्र कुमार की 53 रन की अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। यूपी के कुमार राहुल ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ मैच बने। जबकि बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दीपेंद्र सिंह को, बेस्ट बॉलर का खिताब कुमार राहुल को तथा सुरेंद्र कुमार को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया। विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समापन एवं ट्रॉफी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रख्यात उद्यमी समाजसेवी केशव जालान ने कहा कि सफलता शरीर की स्थिति से नहीं, बल्कि मन की शक्ति से तय होती है। समारोह के मुख्य वक्ता भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी व्यापारी नेता नवरतन राठी ने कहा कि मैदान तन से नहीं, मन से जीते जाते हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों ने कई बार अपने जज्बे से देश का नाम रोशन किया है, आवश्यकता केवल अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने की है। महामंडलेश्वर दिव्यांग पीठाधीश्वर कृपानंद महाराज ने कहा कि खेल में हार-जीत एक प्रक्रिया है, लेकिन ईमानदारी और उत्साह के साथ भागीदारी ही व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार बनती है। विशिष्ट अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने कहा कि काशी प्राचीन काल से ही दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा का केंद्र रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यहां उन्हें हर क्षेत्र में अवसर मिल रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

आगरा फ्रेंचाइजी के कारण पावर कारपोरेशन को 30 हजार करोड़ का नुकसान

आगरा फ्रेंचाइजी के कारण पावर कारपोरेशन को 30 हजार करोड़ का नुकसान   390 वें दिन भी थमा नहीं विरोध , बिजली निजीकरण के खिला...