घने कोहरे की गिरफ्त में काशी-पूर्वांचल
15 मीटर पर थमी नजर,
छठा
अति
शीत
दिवस
घोषित,
उड़ानें
रुकीं,
स्कूल
बंद
सुरेश गांधी
वाराणसी. घने कोहरे और
कड़ाके की ठंड ने
वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल
को जकड़ लिया है।
मंगलवार को इस सीजन
का सबसे घना कोहरा
छाया रहा। हालात इतने
खराब रहे कि सुबह
4 बजे से 9 बजे तक
दृश्यता 15 मीटर से भी
कम दर्ज की गई।
कई इलाकों में 25 मीटर आगे तक
सड़क दिखाई नहीं दी, जिससे
सड़क, रेल और हवाई
यातायात बुरी तरह प्रभावित
हुआ। ठंड का प्रकोप
इतना तेज है कि
लगातार छठे दिन बनारस
को अति शीत दिवस
घोषित करना पड़ा। रात
भी इस सीजन की
सबसे सर्द रात रही।
खास यह है कि
कोहरे के कारण सड़कों
पर वाहन रेंगते नजर
आए, कई जगहों पर
जाम जैसी स्थिति बनी
रही।
तापमान ने बढ़ाई कंपकंपी
न्यूनतम तापमान : 8.5 से 9.5 डिग्री सेल्सियस
24 घंटे में गिरावटः
1.3 डिग्री
सामान्य सेः 8.5 डिग्री कम
अधिकतम तापमानः 15.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 6.8 डिग्री कम)
मौसम विभाग के
अनुसार, दिसंबर में बीते 10 वर्षों
में यह आठवीं बार
है जब इतना कम
न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
दिनभर घटती-बढ़ती रही दृश्यता
सुबह 10 बजेः 100 मीटर
दोपहर 12 बजेः 200 मीटर
रात 10 बजेः 50 मीटर से कम
रात 10 बजे के बादः
25 मीटर से भी कम
उड़ानों पर ब्रेक, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
घने कोहरे का
असर हवाई सेवाओं पर
भी पड़ा। वाराणसी एयरपोर्ट
से 9 फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर
सकीं, कई उड़ानें रद्द
रहीं तो कुछ को
डायवर्ट करना पड़ा। रेलवे
ट्रैकों पर भी ट्रेनें
घंटों देरी से चलीं।
स्कूल बंद, रेड अलर्ट जारी
तीन दिनों से
मौसम विभाग द्वारा कोहरा और शीतलहर का
रेड अलर्ट जारी है। इसी
के मद्देनज़र जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के
कक्षा 5 तक के सभी
स्कूलों को अनिश्चितकाल के
लिए बंद कर दिया
है। छोटे बच्चों को
ठंड से बचाने के
लिए यह कदम उठाया
गया है।
क्रिसमस तक राहत के आसार नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
के अनुसार : पूरे सप्ताह घना
कोहरा छाए रहने की
संभावना, तापमान में हल्की बढ़ोतरी
संभव, लेकिन कोहरे से निजात फिलहाल
मुश्किल.
क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र
यूपी आंचलिक मौसम
विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक
डॉ. अतुल कुमार सिंह
के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियों में
उतार-चढ़ाव बना हुआ
है। पश्चिमी जेट स्ट्रीम का
असर अभी उत्तर भारत
पर कायम है। तापमान
में कुछ बढ़ोतरी हो
सकती है, लेकिन घने
कोहरे की स्थिति बनी
रहेगी।
प्रशासन और लोगों के लिए सलाह
✔सुबह-शाम अनावश्यक यात्रा
से बचें
✔️ वाहन चलाते
समय फॉग लाइट व
लो-बीम का प्रयोग
करें
✔️ बुजुर्गों और
बच्चों को ठंड से
विशेष रूप से बचाएं

No comments:
Post a Comment