सीएम योगी ने काशी में ठिठुरते गरीबों को कंबल-भोजन बांटा
रैनबसेरों में
बिस्तर,
कंबल
और
अलाव
की
समुचित
व्यवस्था
के
निर्देश
छोटे बच्चों
को
चॉकलेट
देकर
सीएम
ने
जीता
दिल
खुले आसमान
के
नीचे
कोई
न
सोए,
प्रशासन
सुनिश्चित
करे
कालभैरव व
श्री
काशी
विश्वनाथ
मंदिर
में
विधिवत
दर्शन-पूजन
सुरेश गांधी
वाराणसी। भीषण शीतलहर के
बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते
हुए वाराणसी में ठंड से
ठिठुरते गरीब और असहाय
लोगों को कंबल व
भोजन के पैकेट वितरित
कर राहत पहुंचाई। मुख्यमंत्री
ने न केवल जरूरतमंदों
से हालचाल जाना, बल्कि छोटे बच्चों को
चॉकलेट देकर उनके चेहरों
पर मुस्कान भी बिखेरी। बच्चों
की खुशी देखते ही
बनती थी।
मुख्यमंत्री ने लोगों से
अपील की कि ठंड
के मौसम में कोई
भी व्यक्ति सड़क या खुले
आसमान के नीचे न
सोए। रैनबसेरा आप सभी के
लिए बनाया गया है, वहां
रहकर सुरक्षित रहें। उन्होंने रैनबसेरों में ठहरे लोगों
से व्यवस्थाओं के बारे में
जानकारी ली। लोगों ने
प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं
पर संतोष जताते हुए बताया कि
बिस्तर, कंबल, अलाव, प्रकाश और साफ-सफाई
की समुचित व्यवस्था है।
मौके पर मौजूद
अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने
सख्त निर्देश दिए कि अत्यधिक
ठंड को देखते हुए
यह सुनिश्चित किया जाए कि
कोई भी गरीब या
असहाय व्यक्ति रात में सड़कों
पर न रहे। रैनबसेरों
में साफ-सफाई, शौचालय,
प्रकाश, बिस्तर, कंबल और अलाव
की व्यवस्था हर हाल में
बनी रहनी चाहिए। किसी
भी स्तर पर लापरवाही
स्वीकार्य नहीं होगी।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने बाबा कालभैरव
एवं श्री काशी विश्वनाथ
मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या
को देखते हुए दर्शन व्यवस्था
सुचारु रखने और किसी
प्रकार की असुविधा न
होने देने के निर्देश
भी अधिकारियों को दिए। इस
दौरान स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन
शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य
सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र
‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ.
नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक सौरभ
श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि
एवं अधिकारी मौजूद.


No comments:
Post a Comment