मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा, 50 से अधिक लोग दबे, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को सायंकाल बड़ा हादसा हो गया है। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इसके चलते न सिर्फ पचास से अधिक लोगों के दबने की आशंका है, बल्कि दर्जनों वाहन भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त गए हैं। खबर लिखे जाने तक 12 लोगों की मौत हो चुकी थी। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। घटना के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगे। जो जहां थे वहीं से भागने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत में जुट गयी है। रेलवे स्टेशन होने के चलते यह इलाका काफी व्यस्त रहता है। जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां काफी भीड़ थी। सड़क से दर्जनों वाहन गुजर रहे थे। सभी इस हादसे की चपेट में आ गए। प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया है।
बताते है जिस वक्त हादसा हुआ है वहां ट्रैफिक जाम था और भारी भीड़ थी। पुल के गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस को भी फोन किया गया। पुलिस हादसे के काफी देर बाद पहुंची जिसको लेकर लोगों में गुस्सा देखा गया। हादसे की तस्वीरें बता रही हैं कि यह कितना वीभत्स है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज का एक हिस्सा वहां से गुजर रही एक रोडवेज बस और कई गाड़ियों के ऊपर गिर गया। स्टेशन आने और जाने का रास्ता बंद हो गया। मौके पर यूपी पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ के जवान घायल लोगों को मलबे में से निकालने में जुटे हैं। घायलों को मंडलीय अस्पताल, कबीरचैरा और बीएचयू अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे से यातायात भी दोनों तरफ का बाधित हो गया तो काफी लंबी दूरी तक जाम की स्थिति भी बन गई।
No comments:
Post a Comment