मोदी ने ’काशी-महाकाल एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी
सुरेश गांधी
वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने रविवार को
देश की तीसरी
प्राइवेट ट्रेन ’काशी-महाकाल
एक्सप्रेस’ को वाराणसी
से हरी झंडी
दिखाई। इस दौरान
पीएम मोदी ने
कहा, ’’आज जब
हम भारत में
5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की बात
करते हैं, तो
पर्यटन इसका एक
अभिन्न हिस्सा है। प्रकृति
के अलावा, विरासत
पर्यटन में लक्ष्य
को प्राप्त करने
के लिए एक
मजबूत भूमिका है।
साथ ही, वाराणसी
के साथ अन्य
पवित्र स्थलों को नई
तकनीकों का उपयोग
करके विकसित किया
जा रहा है।
आज जब
भारत में जब
5 ट्रिलियन डॉलर की
अर्थव्यवस्था की बात
हो रही है
तो पर्यटन उसका
अहम हिस्सा है।
भारत के पास
हैरिटेज टूरिज्म की बहुत
बड़ी ताकत है।
काशी समेत आस्था
से जुड़े तमाम
स्थानों को नई
तकनीक का उपयोग
करके विकसित किया
जा रहा है।
अतिरिक्त टिकट निरस्त
कराने पर पूरा
रिफंड मिलेगा। यात्रियों
को दस लाख
रुपये का ट्रैवेल
इंश्योरेंस और लगेज
पार्सल की सुविधा
भी मिलेगी।
आगामी 20 फरवरी से
आम नागरिक इस
ट्रेन की सवारी
कर सकेंगे। तेजस
ट्रेन की तरह
ही इस ट्रेन
का संचालन भी
आईआरसीटीसी करेगा। काशी-महाकाल
एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर
वाया उज्जैन के
बीच चलेगी। यह
ट्रेन तीन ज्योर्तिलिगों
वाराणसी में काशी
विश्वनाथ, उज्जैन में महाकालेश्वर
और इंदौर के
पास ओंकारेश्वर को
जोड़ेगी. इस ट्रेन
का वाराणसी से
इंदौर के बीच
किराया 1951 रुपये रखा गया
है। आईआरसीटीसी के
मुताबिक यह सुपरफास्ट
एयरकंडीशंड (वातानुकूलित) ट्रेन होगी है।
आप इस ट्रेन
में टूर पैकेज
भी बुक करा
सकेंगे। ’काशी-महाकाल
एक्सप्रेस’ में शाकहारी
भोजन मिलेगा। वहीं
यात्रियों को इस
ट्रेन में भक्ति
गीत सुनाई देंगे।
इस ट्रेन के
हर कोच में
दो प्राइवेट गार्ड
होंगे। पूरी ट्रेन
में सिर्फ एसी
कैटगरी की श्रेणियां
ही होंगी और
स्लीपर बर्थ होंगे।
ट्रेन की यात्रा
ओवर नाइट की
होगी।
यह ट्रेन
अप और डाउन,
दो जोड़ियों में
चलेगी। रेलवे बोर्ड के
चेयरमैन के मुताबिक
मंगलवार और गुरुवार
को दोपहर 2ः45
बजे ट्रेन नंबर
82401, ’काशी-महाकाल एक्सप्रेस’ वाराणसी से चलकर
शाम 07ः05 बजे
लखनऊ आएगी। कानपुर,
बीना, भोपाल, उज्जैन
होते हुए अगले
दिन सुबह 9ः40
बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से बुधवार
और शुक्रवार सुबह
10ः55 बजे ’काशी-महाकाल एक्सप्रेस’ डाउन ट्रेन
नंबर 82402 चलेगी, जो रात
11ः40 बजे कानपुर,
1ः20 बजे लखनऊ
होते हुए सुबह
6 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन नंबर
82403 काशी-महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक
रविवार दोपहर 3ः15 बजे
वाराणसी से चलेगी,
जो प्रयागराज होते
हुए अगली सुबह
9ः40 बजे इंदौर
पहुंचेगी। प्रत्येक सोमवार सुबह
10ः55 बजे ट्रेन
नंबर 82404 काशी-महाकाल
एक्सप्रेस इंदौर से चलकर
रात 11ः40 बजे
कानपुर पहुंचेगी और 2ः35
बजे प्रयागराज होते
हुए सुबह पांच
बचे वाराणसी पहुंचेगी।
रामायण सर्किट ट्रेन चलाने की योजना
काशी महाकाल
एक्सप्रेस के माध्यम
से भगवान शिव
के तीन ज्योर्तिलिंगों
को जोड़ने के
बाद अब रेलवे
की तैयारी रामायण
सर्किट ट्रेन चलाने की
है। यह ट्रेन
भगवान राम से
जुड़े सभी स्थानों
को जोड़ेगी। रेलवे
बोर्ड के चेयरमैन
वीके यादव ने
बताया कि रामायण
सर्किट ट्रेन को भी
इस तरह से
डिजाइन किया जा
रहा है कि
यात्रियों की तीर्थयात्रा
का अनुभव शानदार
रहे। इस ट्रेन
के अंदर भी
भजन-कीर्तन के
ऑडियो और वीडियो
की व्यवस्था भी
की जाएगी। जल्द
ही रेलवे इसकी
रूपरेखा जारी करेगा।
No comments:
Post a Comment