Sunday, 26 April 2020

गोपालापुर में पुलिस कर्मवीरों पर लोगों ने बरसाए फूल


गोपालापुर में पुलिस कर्मवीरों पर लोगों ने बरसाए फूल 
बच्चे हो बुर्जुग हर किसी ने कहा- आप हमारे रक्षक हैं
सुरेश गांधी
वाराणसी। एक तरफ जहां कुछ लोग कर्मवीरों पर पत्थर बरसा रहे है, वहीं जौनपुर के मडियाहूं तहसील के गोपालापुर बाजार से एक अच्छी तस्वीर आई है। यहां लॉकडाउन के दौरान रविवार को पुलिस ने बाजार में जाकर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए समझाया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घरों की सड़क से लेकर बालकनी और छतों से फूल बरसाए। बच्चे हो या बुर्जुग हर किसी ने यही कहा, आप सच्चे योद्धा, करते हैं नमन। आप हमारे रक्षक है, आप पर हमें गर्व है। आप हमारी अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे रक्षा, ईश्वर दीर्घायु बनाएं।
शायंकाल पुलिस ने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखे। एक दूसरे की छत पर जाएं। ही किसी को आने दें। पुलिस ने कहा कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया और सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। जवाब में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओं सहित समस्त पुलिसजानों ने धन्यवाद दिया। बता दें, कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। समाजसेवी जयप्रकाश जायसवाल उर्फ गब्बर ने कहा- इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स पुलिकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हमलोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हमलोग सलाम करते हैं। संजय चौरसिया ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही संकट की इस घड़ी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, सफाईकर्मी, आदि योद्धा की तरह सेवा भाव से काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान गरीबों को सहायता पहुंचाने का कार्य हो अथवा अन्य समस्याओं को दूर करने की बात हो सब जगह पहुंचकर लोगों की मदद में यह लोग लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को सम्मान देने के लिए नगर के लोग भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर सुनील सेठ, अवधेश यादव, आलोक जायसवाल, लालू जायसवाल, महादेव जायसवाल, विवेक बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, सुनील गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, गुड्डू मेडिकल उर्फ राकेश जायसवाल, लालमनी जायसवाल, शिवकुमार गुप्ता, नन्हकू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

निजीकरण से बिजली के दाम में हो जायेगी तीन गुना वृद्धि : नीरज बिन्द

निजीकरण से बिजली के दाम में हो जायेगी तीन गुना वृद्धि : नीरज बिन्द  यदि बिजलीकर्मियों का उत्पीड़न किया गया तो न सिर्फ ...