रवीन्द्र के किचेन में बाटी-चोखा, 2000 जरुरतमंदों ने किया ग्रहण
बड़ी संख्या
में जरुरतमंदों के
बच्चों में बांटी
टॉफी
सुरेश गांधी
वाराणसी।
शहर में जरुरमंदों
को सूखा राशन
पैकेट व भोजन
पैकेट वितरण का
अंतःहीन सिलसिला जारी है।
खास बात यह
है कि सूबे
के स्टांप शुल्क
रजिस्टर एवं पंजीयन
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के
तत्तावधान में सुबह
शाम माहभर से
अनवरत चल रहे
किचेन में बनारसी
डिश की खूब
चर्चा हो रही
है। कभी राजमा-पनीर व
छोला भटूरा तो
कभी बनारस की
शान पूड़ी-कचौड़ी
व खीर। इसी
कड़ी में रविवार
को रवीन्द्र किचेन
में तैयार बनारसी
बाटी-चोखा को
जरुरतमंदों ने ग्रहण
किया। इस किचेन से तकरीबन हर रोज दो हजार से अधिक असहायों एवं जरुरतमंदों में भोजन वितरण किया जा रहा है। शहर में मौज रहने पर बटने से पहले श्री जायसवाल किचेन में जाते है और पक रहे व्यजंनो का जायजा लेते है। इसके अलावा श्री जायसवाल ने खोजवा स्थित अपने आवास पर बड़ी संख्या में जरुरतमंदों परिवारों के बच्चों के लिए 5स्टार चॉकलेट, कैडबरी, बिस्कुट बांटकर बच्चों की आांखों में खुशियां बिखेरने का भरपूर प्रयास किया। चौकलेट पाने वाले बच्चें का दमकता चेहरा देखते ही बन रहा था।
इसके पूर्व
श्री जायसवाल ने
भाजपा के वरिष्ठ
नेता अरविन्द सिंह
के यूपी कालेज
गेट, भोजुबीर स्थित
आवास पर रविवार
को सुबह 11 बजे
200 से अधिक असहाय
व जरुरतमंदों को
सूखा राशन पैकेट,
टाफी, बिस्कुट आदि
वितरीत किया। इस दौरान
सबसे चौकाने वाली
बात यह रही
कि जरुरतमंदों की
लगी लंबी लाइन
में खड़े एक
दिव्यांग पर जैसे
ही रवीन्द्र जायसवाल
की निगाह पड़ी
वे बिना किसी
बिलंब के उसके
पास पहुंच कर
राशन पैकेट देने
के साथ उसका
एवं परिवारीजन का
हाल जाना। साथ
में आश्वासन दिया
कि किसी भी
तरह की कोई
जरुरत पड़ने पर
मुझसे एवं मरे
कार्यकर्ताओं से संपर्क
करना। आपकी हरसंभव
मदद होगी। इस अवसर
पर शशिकांत उर्फ
चुन्ना राय, भाजपा
के महामंत्री जगदीश
त्रिपाठी, भाजपा के सीनियर
नेता अरविन्द सिंह,
पार्षद मदन मोहन
दुबे, दिनेश यादव,
अभिषेक सिंह, सुनील सोनकर,
अशोक मौर्य, शेषनाथ
यादव, कौशल किशोर,
संदीप त्रिपाठी, संदीप
सिंह रघुवंशी, राजू
आहूजा व शैलेन्द्र
सिंह सहित कई
गणमान्य नागरिक मौजूद थे। श्री रवीन्द्र
जायसवाल ने बताया
कि गरीब, दिहाडी
मजदूर,बेसहारा तथा
अन्य जरुरतमंदों के
लिए इस किचिन
से प्रतिदिन तैयार
भोजन के पैकेट
वितरित करवाए जा रहे
हैं, ताकि कोई
भी व्यक्ति भूखा
ना सोए।
उन्होंने
बताया कि संसाधनों
का अपव्यय ना
हो इसके लिए
तीन निगरानी कमेटियां
लगाई गयी है।
पात्र व्यक्ति को
लाभ मिले, इसका
भरपूर ध्यान दिया
जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिन
व्यक्तियों के पास
भोजन बनाने के
आवश्यक संसाधन है उन्हें
राशन किट वितरित
किए जा रहे
हैं। उन्होंने कहा
कि जरुरत पड़ी
तो किचिन व्यवस्था
को और भी
बढ़ाने विचार किया
जायेगा, जिससे आवश्यकता पड़ने
पर संसाधनों की
कमी न हो
साथ ही अव्यवस्था
न हो इसके
लिए अलग अलग
कॉलोनी क्षेत्र में मोहल्ला
रसोई संचालित करने
की योजना बनाई
जाए।
अति सराहनीय सेवाकार्य हेतु श्री रविन्द्र जायसवाल जी का आभार,संकट काल मे जरूरतमंदों की सहायता एक पुनीत कार्य है।
ReplyDelete