ऑनलाइन होगी एनआईओएस छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच
सुरेश गांधी
प्रयागराज। लॉकडाउन के चलते
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा
संस्थान (एनआईओएस) के कार्यालय
बंद है। अधिकारी
एवं कर्मचारी घर
से ही कामकाज
देख रहे है।
ऐसे में एनआईओएस
के क्षेत्रीय केंद्र
ने माध्यमिक व
उच्च माध्यमिक के
स्ट्रीम - 1 परीक्षा के लिए
परीक्षार्थियों के दस्तावेजों
का ऑनलाइन सत्यापन
शुरू किया गया
है। जो परीक्षार्थी
ईमेल नहीं कर
सकते वह फोन
पर भी अपनी
समस्या का समाधान
कर सकते हैं।
एनआईओएस,
प्रयागराज के क्षेत्रीय
निदेशक अदिति रंजन राउत
ने बताया कि
कार्यालय बंद के
कारण शिक्षार्थियों को
परेशानी ना हो
इसके लिए ऑनलाइन
व्यवस्था बनाई गई
है। स्ट्रीम - 1 ब्लॉक
2 के परीक्षा के
लिए ऑनलाइन सत्यापन
शुरू किया गया
है। जिन शिक्षार्थियों
ने अक्टूबर 2020 की
परीक्षा के लिए
प्रवेश के समय
मूल दस्तावेज की
छाया प्रति अपलोड
की है। उन्हें
जल्द ही मूल
अभिलेख की प्रतिलिपी
अपलोड करनी होगी।
इससे उनका ऑनलाइन
वेरिफिकेशन हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि संस्थान
के कर्मचारी समस्त
ईमेल का जवाब
घर से ही
दे रहे हैं।
जो छात्र ईमेल
नहीं कर सकते
उनकी सुविधा को
फोन नंबर जारी
किए जा रहे
हैं। ऐसे शिक्षार्थी
सुबह 10ः00 से शाम
4ः00 बजे तक
फोन पर फोन
नंबर 8448691667, 8448694825,
9891124733, 8448691655, 8448694820 पर
कॉल कर सकते
हैं। उन्होंने चेताया
भी है कि
जो छात्र मूल
प्रति अपलोड या
कार्यालय से वेरीफिकेशन
नहीं करायेंगे, ऐसे
छात्र-छात्राओं के
दाखिले निरस्त हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी
ऑनलाइन पुस्तकें डाउनलोड कर
भी अपनी तैयारी
कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment