न बुआ चाहिए, न बबुआ, यूपी को तो सिर्फ बाबा चाहिए : राजनाथ सिंह
पहले तो
किसी
को
नहीं
छेड़ेंगे,
अगर
कोई
हमें
छेड़ेगा
तो
छोड़ेंगे
भी
नहीं
पीएम ने
सेना
को
दी
है
पूरी
छूट
मुंबई के
आतंकी
हमले
में
कांग्रेस
ने
पाकिस्तान
पर
नहीं
की
कार्रवाई,
मोदी
सरकार
ने
आतंकवादियों
पर
लगाई
लगाम
इस बार
2017 का
रिकार्ड
तोड़ते
हुए
दो
तिहाई
से
भी
अधिक
बहुमत
की
सरकार
बनेगी
सम्मेलन में
पहुंचे
भाजपा
के
16 जिलों
के
30 हजार
286 बूथ
अध्यक्षों
व
पदाधिकारी
सुरेश गांधी
जौनपुर। भाजपा के काशी प्रांत
के तत्वावधान में शनिवार को टीडी कॉलेज
मैदान में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष
और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टियों
पर जमकर निशाना साधा। खासकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमों
मायावती का बिना नाम
लिए कहा, ’उत्तर प्रदेश को न बुआ
चाहिए, न बबुआ चाहिए
बल्कि उत्तर प्रदेश को तो सिर्फ
बाबा चाहिए।’ इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी
के वायरल फोटो का जिक्र करते
हुए कहा, ’हाल ही में योगी
जी ने एक फोटो
ट्वीट किया था जिसमें मोदी
जी उनके कंधे पर हाथ रख
कर उन्हें कुछ बता रहे थे, वह कुछ और
नहीं बल्कि योगीजी समझा रहे थे, योगीजी धड़ा-धड़ बैटिंग करते
जाइएं, पूरी मजबूती से खेलो, न
तो आपको कोई रिटायर्ड हर्ट कर सकता है
और न ही आप
हिट विकेट होंगे।’ इस बार 2017 का
रिकार्ड तोड़ते हुए दो तिहाई से
भी अधिक बहुमत की सरकार बनेगी।
सम्मेलन में 30 हजार 286 बूथ अध्यक्ष व पदाधिकियों को
संबोधित करते हुए यूपीए सरकार पर जमकर निशाना
साधा। कहा, मुंबई में हुए आतंकी हमले में करीब 160 लोग मारे गए, मगर यूपीए सरकार प्रभावी कारवाई नहीं कर पाई। यह
केवल मैं नही कह रहा हूं
बल्कि कांग्रेस के नेता मनीष
तिवारी ने भी अपनी
किताब में लिखा है। राजनाथ सिंह ने सीएम योगी
की जमकर तारीफ करते हुए कहा, साढ़े चार सालों में 15000 कि.मी. से
अधिक सड़कों का निर्माण हुआ
है। अब तो प्रदेश
के हर कोने से
आधुनिक एक्सप्रेस-वे भी जोड़ा
जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फाइटर
प्लेन उतर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कानून
व्यवस्था को लेकर भी
यूपी सरकार की तारीफ की।
भाजपा अपने घोषणापत्र के सारे वादे
पूरी करती है। 2019 के लोकसभा चुनाव
से पहले राम मंदिर बनवाने, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने
का वादा किया था। पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री
बनते ही चुटकी में
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को
हटा दिया। साथ ही प्रदेश की
धरती पर भव्य राम
मंदिर बन रहा है।
भारत एक ऐसा देश
रहा है, जिसने इतिहास में कभी किसी की एक इंच
जमीन पर कब्जा नहीं
किया है। बल्कि भारत ने पूरी दुनिया
को अपनी धरती से वसुधैव कुटुंबकम
का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा
कि अगर कोई हमारी जमीन के एक इंच
टुकड़े पर भी कब्जा
करेगा, तो सेना उसे
छोड़ेगी नहीं। पीएम मोदी ने सेना को
खुली छूट दे रखी है,
भाजपा सरकार अपनी सेना के हाथों को
बांधना नहीं चाहती। भारत की आन-बान-शान पर कभी आंच
नहीं आने देंगे।
भ्रष्टाचार पर काबू पाने में विफल रही कांग्रेस
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर
निशाना साधते हुए कहा, भ्रष्टाचार पर काबू करने
के लिए नीयत चाहिए वो कांग्रेस के
पास नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था
कि दिल्ली से सौ पैसा
चलता है मगर अधिकांश
पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़
जाता है। आज दिल्ली से
सौ पैसा चलता है, सौ पैसा ही
नीचे पहुंचता है। अब भारत कोई
कमजोर भारत नहीं है। अंतराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी
है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टचार क़ो
काबू करने की नीयत सिर्फ
भाजपा की है व
गुंडे- माफियाओं में दहशत फैल फैल गई है। उन्होंने
कहा कि बिना कानून
व्यवस्था चुस्त किए देश का विकास नहीं
नहीं किए जा सकता। योगी
की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पौने पांच
लाख करोड़ का निवेश यूपी
में हुआ है। आज़ से पहले
किसी ने ऐसा नहीं
किया था। बोले कि हम किसानों
को अन्नदाता मानते हैं व सबका साथ
सबका विकास ही हमारा मूलमंत्र
हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में
करिश्माई कार्य जो कुछ हुआ
उसकी चर्चा विदेश में हो रही है।
मुंबई में हुए आतंकी हमले में कांग्रेस ने नहीं कार्रवाई
कांग्रेस सरकार ने कभी आतंकवाद
पर स्टैंड नहीं लिया। साथ ही वर्ष 2008 में
मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भी
कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन
मोदी सरकार में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब
सीमा के इस पार
से लेकर उस पार तक
दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज भारत
के अंदर यह ताकत है
कि इस पार ही
नहीं हम उस पार
भी जाकर आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब
दे रहे हैं। हम किसी को
छेड़ेंगे नहीं, लेकिन यदि कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे
भी नहीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों
के दमखम पर आज भाजपा
भारत की नहीं पूरी
दुनिया की सबसे बड़ी
पार्टी है। बूथ अध्यक्षों का उत्साह देखते
हुए उन्होंने कहा कि हम 300 से
अधिक सीट जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में
भव्य राम मंदिर बन रहा हैं
व 370 हटाकर हमने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
रक्षामंत्री ने कहा कि
प्रधानमंत्री की यही मंशा
हैं कोई भूखा न रहे। इसलिए
गरीब कल्याण जैसी योजनाओं को चलाया गया
और मुफ्त राशन आज लोगों को
मिल रहा है। कहा कि अंतराष्ट्रीय मंच
पर आज भारत कुछ
कहता है तो पूरी
दुनियां उसे सुनती है। उन्होंने कहा कि भारत के
ऋषियों व मनीषियों ने
विश्व धरा पर रहने वाले
सभी क़ो अपना माना।
आज हमने सेना के हाथों को
खोला दिया है। भारत की आन, बान
व शान पर आंच नहीं
आने देंगे।
’काशी आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र’
राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तर
प्रदेश का काशी क्षेत्र
भारत की आध्यात्मिक चेतना
का केन्द्र है. यह बाबा विश्वनाथ
की धरती है, यह मां विंध्यवासिनी
की ओज-स्थली है,
यहां शीतला माता का वास है
और मां अन्नपूर्णा का तो इस
क्षेत्र पर सीधा आशीर्वाद
है. अब तो सबसे
आनन्द की बात यह
है कि मां अन्नपूर्णा
की जिस मूर्ति को चोरी करके
सौ साल पहले विदेश की धरती पर
पहुंचा दिया था, अब वह मूर्ति
फिर सरकार के प्रयासों से
काशी विश्वनाथ के प्रांगण में
स्थापित कर दी गई
है।
’मां अन्नपूर्णा की पुनः स्थापना शुभ संकेत’
उन्होंने कहा, यह मां अन्नपूर्णा
की ही प्रेरणा है
कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल
में पीएम गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत देश
के 80 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज
देने का संकल्प लिया
था। अब वो योजना
होली तक बढ़ी दी
गई है। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की
पुनः स्थापना उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि
पूरे भारत के लिए एक
शुभ संकेत है। हमारे यहां मान्यता है कि मां
अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से
कभी कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोता।
जिन्ना प्रेमियों को मुहतोड़ जवाब देगी जनता : योगी
आप बूथ जीतिए यह बुलडोजर चलता रहेगा
राम विरोधी भी मंदिर-मंदिर घूम रहे है : केशव
No comments:
Post a Comment