आरएस वर्ल्ड स्कूल का सीएम योगी ने किया उद्घाटन
कहा- नई शिक्षा नीति से अग्रणी बनेगा आरएस स्कूल
वाराणसी व्यापार
मंडल
के
अध्यक्ष
अजीत
सिंह
बग्गा
ने
मुख्यमंत्री
को
तलवार
व
साफा
भेंटकर
स्वागत
किया
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को
कछवा-राजातालाब हाइवे मार्ग पर खजूरी स्थित
आर.एस. वर्ल्ड स्कूल का फीता काटकर
व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी
ने कहा कि आरएस जैसे
स्मार्ट स्कूल नई शिक्षा नीति
को बढ़ावा देने में सक्षम है। यह स्कूल काशी
का अग्रणी स्मार्ट स्कूल बनेगा। वैसे भी काशी प्राचीन
काल से शिक्षा व
संस्कृति की नगरी के
रूप में विख्यात हैं।
योगी ने कहा कि
कोरोना महामारी के दौर में
सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हुई। यह अलग बात
है कि आनलाइन शिक्षा
के प्रति बच्चों की जिज्ञासा बढ़ी।
नयी टेक्नोलॉजी के प्रति बच्चों
का लगाव देखने को मिला। योगी
ने कहा कि पीएम के
नेतृत्व में पूरे देश में कोविड जांच, वैक्सीन व राशन उपलब्ध
कराई गई। बूस्टर डोज देने के प्रभावी कदम
उठाएं गए हैं। पांच
से 14 वर्ष के बच्चों को
वैक्सीन उपलब्ध कराने की योजना बन
रही हैं। सरकार के प्रयास से
भारत की शिक्षा देश
दुनिया को नई दिशा
दे रही है। नई शिक्षा प्रणाली
लागू की गई हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर
कार्य करने पर यह स्कूल
माडल बनेगा। योगी ने कहा कि
काशी में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के
क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहे हैं।
इसके पूर्व बच्चों ने गुलाब की
पंखुड़ियों की वर्षा कर
मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
जबकि सूबे के स्टांप शुल्क
पंजीयन राज्य मंत्री के बड़े भाई
वीरेंद्र जायसवाल ने योगी को
अंगवस्त्र व पुष्प प्रदान
कर स्वागत किया।
इस मौके पर
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्कूल की
स्थापना पर विस्तार से
प्रकाश डाला। स्कूल के वाइस चेयरमैन
आयुष जायसवाल ने सीएम को
स्मृति चिन्ह प्रदान किया। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत
सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री को
तलवार व साफा भेंटकर
स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में जायसवाल क्लब के अध्यक्ष मनोज
जायसवाल, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, सेवापुरी के विधायक नीलरतन
सिंह पटेल ’नीलू’, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक डा. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, टी.राम, भाजपा
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विद्यासागर राय, जगदीश त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, अनिल गुप्ता, गुरुमीत सिंह बग्गा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्कूल के
बच्चे-अभिभावक आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री स्कूल में प्रवेश कर मंच पर
जाते समय रास्ते में खड़ी यूकेजी की छात्रा सिया
को दुलारा व पुचकारा।
No comments:
Post a Comment