जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने प्रतीक शव के साथ किया प्रदर्शन
जीएसटी विभाग
द्वारा
ताबड़तोड़
छापेमारी
एवं
सर्वे
से
खफा
है
व्यापारी
जीएसटी के
भ्रष्ट
अधिकारियों
द्वारा
व्यापारियों
का
शोषण
एवं
उत्पीड़न
बंद
नहीं
किया
गया
तो
उग्र
होगा
आंदोलन
: अजीत
सिंहबग्गा
सुरेश गांधी
वाराणसी।
वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में
व्यापारियों ने जीएसटी के
विरोध में प्रतीक शव के साथ
जीएसटी कार्यालय, चेतगंज के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारी जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे से खफा है।
खफा व्यापारियों का नेतृत्व कर
रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि
पूरे प्रदेश में जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी एवं सर्वे से व्यापारी दहशत
में है। जीएसटी के भ्रष्ट अधिकारियों
द्वारा व्यापारियों का शोषण एवं
उत्पीड़न चरम पर है। ऐसे
में यदि शीघ्र ही उत्पीड़न बंद
नहीं किया गया तो व्यापारी उग्र
आंदोलन के लिए बाध्य
होंगे।
बग्गा ने कहा कि
सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था होने के बावजूद भ्रष्ट
अधिकारी छापेमारी कर रहे है।
छापामारी के नाम पर
अधिकारी धन उगाही कर
रहे है। जबकि पूरे देश से सरकार को
जीएसटी दे रहे है।
यदि सरकार को लगता है
कि जीएसटी कम है तो
पूरे देश के व्यापारियों के
साथ बैठक कर उस पर
बात करें, फिर कोई निर्णय लें। अव्यावहारिक रूप से छापेमारी कार्रवाई
एवं सर्वे को वाराणसी व्यापार
मंडल बर्दाश्त नहीं करेगा। क्योंकि व्यापारियों एवं दुकानदारों को प्रताड़ित कर
प्रदेश सरकार के खिलाफ व्यपारियों
को उकसाने का षड्यंत्र दिखाई
दे रहा है। मुख्यमंत्री से मांग है
कि मंत्रीस्तर की कमेटी गठित
करके जांच कराई जाए। जिससे व्यापारियों में दहशत एवं भय का माहौल
खत्म हो। स्थानीय स्तर पर अधिकारी
एवं व्यापारी संवाद स्थापित किया जाए। अगर जीएसटी अधिकारी अपनी कार्य पद्धति में बदलाव नहीं लाते हैं तो इससे भी
ज्यादा गंभीर व्यापारिक
आंदोलन करने के लिए व्यापारी
वर्ग एवं दुकानदार बाध्य हो जाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान एडिशनल
जोन कमिश्नर प्रथम प्रिंस कुमार व द्वितीय प्रदीप
कुमार धरना स्थल पर आकर अश्वाशन
दिया कि व्यपारियों की
मांगो को संज्ञान में
लिया जाएगा। उनके आश्वासन पर व्यापारियों ने
धरना समाप्त किया। इस अवसर पर
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जायसवाल, प्रभाकर सिंह, जिला अध्यक्ष नन्हे जायसवाल, निगम जी, प्रदीप निगम, रितेश श्रीवास्तव, आशीष, संजय गुप्ता, मनीष गुप्ता, दीप्तिमान देव गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, विकास गुप्ता, जितेन चौधरी, शरद गुप्ता, महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, पूर्वांचल अध्यक्षा चांदनी श्रीवास्तव, जयप्रकाश, प्रवेश गुप्ता, ईश्वर सिंह, संजीव वर्मा, सहीद कुरैशी, रोशन जायसवाल, बबलू गुप्ता, ज्ञानेश्वर जायसवाल, राम कुमार, सीतलाल, आनंद गौरव निगम, पवन गुप्ता, असीम, गुड्डू, विकास आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment