Tuesday, 29 October 2024

हेमटेक्स्टिल कारपेट फेयर से निर्यातकों को जगी उम्मींदे

हेमटेक्स्टिल कारपेट फेयर से निर्यातकों को जगी उम्मींदे 

14 से 17 जनवरी 2025 तक फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल फेयर में भागीदारी के लिए सीईपीसी ने जारी किया एडवाइज लेटर

सुरेश गांधी

वाराणसी। जर्मनी का सबसे बड़ा कारपेट फेयर डोमोटेक्स कैंसिल होने से निराश निर्यातकों के लिए हेमटेक्स्टिल-2025 एक सुनहरा मौका है। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में 14 से 17 जनवरी 2025 तक आयोजित इस कारपेट फेयर के लिए कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। परिषद के चेयरममैन कुलदीप राज वट्ठल ने भदोही-मिर्जापुर, वाराणसी सहित देश के कालीन निर्यातकों से अपील की है कि उनके लिए फेयर काफी मुफीद साबित होने वाला है।

कुलदीपराज ने कहा है कि कालीन के लिए सबसे महत्वपूर्ण इंटरनेशनल फेयर जर्मनी के हनोवार में आयोजित चार दिवसीय डोमोटेक्स 2025 निरस्त होने के बाद फ्रैंकफर्ट का हेमटेक्सिटल-2025 काफी बेहतर हो सकता है। इसके लिए सीईपीसी प्रशासन समिति सीईपीसी के सदस्यों ने अपनी रुचि दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से स्टॉल बुकिंग के लिए प्रारुप जारी किया है। जो निर्यातक इस फेयर में अपना रुचि रखते है, वे बुकिंग करा सकते है। उन्होंने कहा कि मेले में भागीदारी के लिए 2 (01 टेबल, 02 कुर्सियां, 10 स्पॉटलाइट, 10 कालीन के साथ एक निर्मित स्टैंड प्रदान किया जाएगा) आवेदकों को अपना फार्म फिलप करके सब्मिट करना है।

आवेदकों को बिल्ट-अप स्टैंड के लिए 49,000.00 प्रति वर्ग मीटर की दर से भुगतान करना आवश्यक है। दो तरफ खुले कोने वाले स्टैंड पर भागीदारी शुल्क की 10 फीसदी अतिरिक्त राशि होगी। जबकि खुले बूथ के लिए अलग दर तय किया है। जारी एडवाइजरी में अंकित स्टॉल बुकिंग की शर्ते नियम के तहत अपना आवेदन कर सकते है। बेयर के लिए सब्सिडी के बाद भागीदारी शुल्क 46,000 प्रति वर्ग मीटर 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। एमएआई विभाग से अनुदान की प्राप्ति पर एमएआई नियम एवं शर्तें लागू है। बूथ 9, 12 और 18 वर्ग मीटर के आकार में उपलब्ध हैं। जो अधिकतम क्षेत्र में एक को आवंटित किया जाएगा।

एक कंपनी के लिए 18 वर्ग मीटर है. योग्य आवेदक, कंपनियां केवल इकोनॉमी श्रेणी के हवाई किराए की प्रतिपूर्ति के भी हकदार होंगी। अधिकतम 90,000 निर्धारित प्रारूप में अपने दावे के दस्तावेज जमा करने पर होंगे। आयोजन समापन होने पर प्रति कंपनी एक व्यक्ति के लिए हवाई टिकट की प्रतिपूर्ति की जाएगी। 

योग्य प्रदर्शक प्रदर्शनों के शिपमेंट के लिए माल ढुलाई शुल्क की प्रतिपूर्ति का भी दावा कर सकते हैं। रुपये की ऊपरी सीमा के साथ 50 फीसदी फंडिंग के आधार पर। 50,000 रुपये प्रतिपूर्ति की राशि होगी। अधिक जानकारी के लिए सीईपीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।



No comments:

Post a Comment

काशी में त्रिपिंडी श्राद्धः पितरों की मुक्ति और वंशजों का कल्याण

काशी में त्रिपिंडी श्राद्धः पितरों की मुक्ति और वंशजों का कल्याण काशी , जिसे अनंत मुक्तिधाम कहा जाता है , भारतीय संस्कृति ...