प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक
बिना मॉनिटरिंग के उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मुहैया कराएं विभाग : सुरेश खन्ना
सड़कों को
तत्काल
प्रभाव
से
शत-प्रतिशत
गड्ढामुक्त
करें
मातहत
अधिकारी
पीएम आवास
हेतु
उन्हीं
पात्रों
का
प्रस्ताव
भेजें,
जो
निर्धारित
पात्रता
को
पूरी
करते
हों
शौचालय की
दूसरी
किस्त
जियो
टैगिंग
के
बाद
जारी
करें
एलडीएम लोन
हेतु
लंबित
सभी
आवेदनों
का
तत्काल
प्रभाव
से
हो
निस्तारण
जनप्रतिनिधि पीएम
सूर्यघर
योजना
की
सफ़लता
हेतु
लगातार
अभियान
चलाएं
योजनाओं के
शिलान्यास,
उद्घाटन,
कृषकों
के
प्रशिक्षण,
बीज़
वितरण
आदि
की
जानकारी
जनप्रतिनिधियों
को
दूरभाष
पर
जरूर
दें
तथा
उन्हें
आमंत्रित
भी
करें
सुरेश गांधी
वाराणसी। वित्त, संसदीय कार्य विभाग एवं जनपद प्रभारी सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में 38 विभागों के विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा प्रभारी मंत्री द्वारा की गयी है। जिसमें जिला पंचायत के 19 सदस्य तथा 13 पार्षद गण भी बैठक में उपस्थित रहे। इस मौके पर मंत्री ने बिजली विभाग को सख्त हिदायत दी है कि मॉनिटरिंग किए बिना उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं भेंजे। साथ ही मातहत अधिकारी सड़कों को तत्काल प्रभाव से शत-प्रतिशत गड्ढामुक्त करें और पीएम आवास हेतु उन्हीं पात्रों का प्रस्ताव भेजें, जो निर्धारित पात्रता को पूरी करते हों।
इसके अलावा शौचालय की दूसरी किस्त जियो टैगिंग के बाद ही जारी करें। एलडीएम लोन हेतु लंबित सभी आवेदनों का तत्काल प्रभाव से निस्तारण करें। जनप्रतिनिधि पीएम सूर्यघर योजना की सफ़लता हेतु लगातार अभियान चलाएं। योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन, कृषकों के प्रशिक्षण, बीज़ वितरण आदि की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दूरभाष पर जरूर दें तथा उन्हें आमंत्रित भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के सापेक्ष प्रमुख फोकस कृषि तथा संबंधित क्षेत्र दुग्ध, मत्स्य आदि मैन्युफैक्चरिंग तथा सर्विस सेक्टर पर किया जाएं।
समीक्षा बैठक में मुख्य
विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रोजेक्टर के
माध्यम से विभागवार योजनाओं
की जानकारी, उनकी भौतिक प्रगति
तथा उससे लाभान्वित लोगों
की पूरी जानकारी प्रभारी
मंत्री के समक्ष रखी।
इसके बाद मंत्री ने
बिजली विभाग द्वारा लगातार गलत बिल रीडिंग
देने की जनप्रतिनिधियों द्वारा
शिकायत करने पर विभाग
के प्रति सख्त नाराजगी जताते
हुए इसपर तत्काल प्रभाव
से रोक लगाने को
कहा तथा बिना मॉनीटरिंग
के बिजली बिल उपभोक्ताओं को
नहीं दिया जाये। उन्होंने
कहा कि आयुष्मान कार्ड
योजना में निर्धारित लक्ष्य
को हासिल करते हुए सभी
जरूरतमंद का कार्ड बनाया
जाये इसमें किसी भी स्तर
पर लापरवाही नहीं होनी चाहिये।
जलनिग़म की समीक्षा में जनजीवन मिशन की रेस्टोरेशन योजना पर रैंडम चेकिंग करने तथा गलत पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने को भी निर्देशित किया। स्थानीय पार्षदों द्वारा शिवाला, भैरोनाथ तथा भदैनी के प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवन की शिकायत पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर कायाकल्प योजना से दुरुस्त कराने को कहा।
इससे पूर्व
बैठक की शुरुआत में
जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा
प्रभारी मंत्री को पुष्प गुच्छ
देकर स्वागत किया गया। बैठक
में जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती पूनम मौर्य, विधान
परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक नीलकंठ
तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, टीराम,
डॉ सुनील पटेल, अपर पुलिस आयुक्त
वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष
विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत
वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह समेत विभिन्न
विभागों के अधिकारीगण तथा
स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment