पीएम के सुरक्षा में चूक क्षम्य नहीं, समय से पूर्ण हो निर्माण परियोजनाएं : योगी
नमो घाट
के
जमीन
धसने
की
घटना
की
जांचोपरांत
दोषियों
पर
की
जाएं
कार्रवाई
नेशनल फोरेंसिक
विश्वविद्यालय
के
विस्तार
कैंपस
के
लिए
उपयुक्त
स्थल
चयन
करने
का
निर्देश
जल जीवन
मिशन
में
पेयजल
कनेक्शन
के
बाबत
समुचित
जानकारी
न
दिए
जाने
पर
चीफ
इंजीनियर
को
तैयारी
के
साथ
आने
की
हिदायत
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार
को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने
सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री
के आगामी दौरे के दौरान
आयोजित होने वाले सभी
कार्यक्रमों की तैयारी का
अवलोकन व हाल जाना।
साथ ही अधिकारियों को
निर्देश देते हुए कहा
कि पीएम की सुरक्षा
में किसी भी तरह
की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। खासकर
निर्माणाधीन सभी परियोंजनाएं हरहाल
में समय पूर्ण किया
जाएं, जिससे उद्घाटन एवं शिलान्यास के
अवसर पर कोई व्यवधान
उत्पंन ना हो।
उन्होंने विशेष तौर पर उद्घाटित
होने वाली परियोजनाओं का
स्थलीय निरीक्षण कराने का निर्देश देते
हुए कहा कि सभा
स्थल पर आने वाले
लोगों को किसी भी
प्रकार की परेशानी का
सामना न करना पड़े।
मौके पर पर्याप्त पेयजल
की व्यवस्था के साथ ही
साथ छाया एवं शौचालय
आदि की व्यवस्था भी
सुनिश्चित होनी चाहिए। कमिश्नर
कौशल राज शर्मा द्वारा
मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमन्त्री
के प्रस्तावित आगमन के दौरान
की गयी तैयारियों को
बिन्दुवार प्रेजेंटेशन के माध्यम से
बताया गया। जिसमें उन्होंने
प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित
तथा शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट्स
की भी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के सभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण
इससे पूर्व मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने राजातालाब के
पास मेहंदीगंज में संभावित प्रधानमंत्री
के सभा स्थल का
स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर कौशल राज शर्मा,
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा जिलाधिकारी एस.
राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल
पर किए जा रहे
व्यवस्थाओं के बाबत मुख्यमंत्री
जी को विस्तार से
अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान जिला
पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी
हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, विधायक सुनील
पटेल, विधायक सुशील सिंह सहित अन्य
लोग उपस्थित रहे।
योगी ने कालभैरव व श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी दौरे के दौरान काल भैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने खोजवा के कश्मीरी गंज में बनने वाले राम मंदिर का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि 700 वर्षों का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की एक समृद्ध परंपरा के नवीनीकरण के साथ आज काशी में हम सभी को जोड़ने का सौभाग्य मिला है।
मैं इस मौके पर संपूर्ण कार्यक्रम के प्रणेता आयोजक स्वामी राम कमलाचार्य वेदांती जी महाराज को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने गुरु विरासत को एक नया स्वरूप एक भव्य राम मंदिर के रूप में देने के इस कार्यक्रम के साथ हम सभी को जुड़ने का सौभाग्य दिया है। यह अवसर सभी के पास नहीं आता है। हम सभी भारतवासी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं। हमारी पीढ़ी भी सौभाग्यशाली है। हमारी स्पीड ने एक समृद्ध विरासत को अपनी आंखों में देखा है। इन कार्यक्रमों को मूल रूप लेते हुए हम देख रहे हैं कि अब पिछले वर्ष ही 22 जनवरी 2024 को कई पीढ़ियां पूज्य संतों की एक लंबी विरासत देश संकल्प के साथ पूरा जीवन जी थी।बच्चे से पूछा- लस्सी कैसे बनती है, जाना तरीका
इससे पहले कालभैरव
मंदिर मार्ग पर स्थित लस्सी
की दुकान में बैठे से
बातचीत की। उससे पूछा
कि लस्सी कैसे बनती है।
इस पर बच्चे ने
मुस्कुराकर जवाब भी दिया।
इससे खुश होकर सीएम
ने उसे चॉकलेट और
सिर पर हाथ रखकर
आशीर्वाद दिया। इसके बाद सीएम
ने कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाई।
वे मंदिर में लगभग 18 मिनट
तक रहे। विधि-विधान
से दर्शन-पूजन किए। मंदिर
के पुजारी नवीन गिरी ने
कहा कि शांति और
सद्भावना के लिए सीएम
ने पूजा की। सीएम
की शुरू से कामना
रही कि देश में
सबका मंगल हो। सद्भावना
बनी रहे।
अचानक पीएमओं पहुंचे सीएम, सुनी लोगों की शिकायतें
सीएम योगी श्रीराम
मंदिर में पूजन के
बाद सीधे दुर्गाकुंड स्थित
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय
कार्यालय पहुंचे। अचानक उन्हें देख शिकायतकर्ता खुश
हो गए। सीएम ने
उनकी शिकायतें सुनीं। उन्होंने लोगो की समस्याओं
से रूबरू होते हुए शीघ्र
समाधान का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने जन सामान्य
से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सौंपते हुए
गुणवत्ता के साथ शीघ्र
निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु
अधिकारियों को निर्देशित किया।
वहां पहुंचते ही सीएम ने
आधा दर्जन के करीब लोगों
की जनसुनवाई की और उनका
प्रार्थना पत्र साथ ले
गए। गरीब 10 मिनट के आसपास
सीएम कार्यालय में रहे होंगे।
No comments:
Post a Comment