अगली फेयर में फिर मिलेंगे के साथ विदा हुए आयतक-निर्यातक
चार दिवसीय
इंडिया
कारपेट
एक्सपो
का
समापन
सुरेश गाँधी
वाराणसी. इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48वें संस्करण
का गुरुवार को इस उम्मीद
के साथ समापन हो
गया की अगली फेयर
में फिर मिलेंगे. बता
दे, फेयर का उद्घाटन
14 अप्रैल को भारत सरकार
के कपड़ा मंत्री गिरीराज
सिंह ने किया था.
इस अवसर पर श्रीमती
अमृत राज, विकास आयुक्त
(हस्तशिल्प), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार मौजूद
थे. यह एक्सपो सभी
प्रतिभागियों के लिए बहुत
संतुष्टि के साथ लाभकारी
हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वन
एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री के.पी.
मलिक ने भी एक्सपो
का दौरा किया। भारत
सरकार के विदेश व्यापार
महानिदेशक संतोष सारंगी ने चौथे दिन
एक्सपो का दौरा किया।
सीईपीसी के अध्यक्ष ने
ब्याज समानीकरण योजना के विस्तार का
अनुरोध किया।
श्री थिलो होर्स्टमैन,
ड्यूश मेस्से एजी, हनोवर और
सुश्री गीता बिष्ट, सीईओ,
हनोवर मिलानो फेयर इंडिया प्राइवेट
लिमिटेड, मुंबई ने भी इंडिया
कार्पेट एक्सपो का दौरा किया
और 2026 में डोमोटेक्स इंटरनेशनल
ट्रेड शो में सीईपीसी
की भागीदारी के बारे में
विस्तृत रूप चर्चा की।
परिषद ने सांस्कृतिक विरासत
को बढ़ावा देने और विदेशी
हस्तनिर्मित कालीन खरीदारों के बीच भारतीय
हस्तनिर्मित कालीन कारीगरों के बुनाई कौशल
का प्रदर्शन करने के उद्देश्य
से इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन किया।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद” ने 159 लघु, मध्यम और
बड़े प्रतिष्ठित निर्माता निर्यातकों के उत्पादों का
प्रदर्शन किया। सीईपीसी के अध्यक्ष श्री
वट्टल, प्रसासनिक समिति के सदस्य श्री
अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, बोध
राज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, हुसैन
जाफर हुसैनी, इम्तियाज अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, मोहम्मद वसीफ अंसारी, मेहराज
यासीन जान, मुकेश कुमार
गोम्बर, पीयूष कुमार बरनवाल, रवि पटोदिया, रोहित
गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता,
शौकत खान, शेख आशिक
अहमद, सूर्य मणि तिवारी और
सीईपीसी की कार्यकारी ईडीएस
डॉ. स्मिता नागरकोटी ने सभी सदस्यों
और खरीदारों को उनके समर्थन
और विश्वास के लिए धन्यवाद
दिया ।
हम अपने सभी
सदस्यों को आश्वस्त करते
हैं कि परिषद उद्योग
की बेहतरी के लिए एक्सपो
के हर संस्करण में
सुधार करेगी और आगे और
सुधार करने के लिए
सदस्यों से सुझाव के
लिए आमंत्रित किया ।श्री वट्टल
ने भारत सरकार, सचिव
(वस्त्र), सचिव (वाणिज्य), विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), विदेश मंत्रालय, दूतावासों/विदेशी मिशनों के उच्चायुक्तों तथा
केन्द्र एवं राज्य सरकारों
के अन्य सभी वरिष्ठ
अधिकारियों को इस एक्सपो
को सफल बनाने में
उनके सहयोग के लिए धन्यवाद
दिया। सीईपीसी के अध्यक्ष ने
इस एक्सपो को सफल बनाने
के लिए दिन-रात
किए गए प्रयासों के
लिए परिषद की पूरी टीम
को धन्यवाद दिया
No comments:
Post a Comment