Monday, 18 August 2025

अब थानों पर लगेगी जुआ-सट्टा और वेश्यावृत्ति करने वालों की तस्वीरें

अब थानों पर लगेगी जुआ-सट्टा और वेश्यावृत्ति करने वालों की तस्वीरें 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मासिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, महिला अपराधों परज़ीरो टॉलरेंस’, साइबर क्राइम पर विशेष फोकस

सीयूजी फोन हर हाल में उठाना अनिवार्य

सुरेश गांधी

वाराणसी. अपराध पर अंकुश लगाने और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने सोमवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा किजुआ, सट्टा एवं वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की नाम और फोटोग्राफ सहित सूची प्रत्येक थाने में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ-सट्टा संचालन तथा स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे अनैतिक धंधों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता का प्रमुख पैमाना होगा। मतलब साफ है वाराणसी पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश केवल औपचारिक घोषणा नहीं, बल्कि अपराध पर सख्ती से नकेल कसने की ठोस रणनीति हैं। थानों पर जुआ-सट्टा वेश्यावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों की सूची प्रदर्शित करना केवल अपराधियों की पहचान को सार्वजनिक करेगा, बल्कि जनता में यह संदेश भी देगा कि अपराध छिपाए नहीं जाएंगे।

महिला अपराधों परज़ीरो टॉलरेंसऔर साइबर अपराधों पर फोकस समय की सबसे बड़ी जरूरत है। साथ ही, जनता से संवाद और शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर पुलिस की साख को मजबूत करेगा। जरूरी है कि इन निर्देशों का पालन केवल कागजों पर रहकर जमीनी स्तर पर कड़ाई से लागू हो। तभी वाराणसी में अपराध पर अंकुश और पुलिस पर जनता का भरोसा, दोनों समान रूप से स्थापित हो पाएंगे। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य निर्देशों में शामिल बिंदु :-

बीट प्रणाली को पारदर्शी बनाते हुए प्रत्येक बीट को यूनिक नम्बर देना और हिस्ट्रीशीटरों संपत्ति अपराधियों की सूची थानों पर प्रदर्शित करना।

महिला अपराधों परज़ीरो टॉलरेंस’, शोहदों की सूची बनाकर सतत निगरानी।

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बिना नम्बर काली फिल्म लगे वाहनों, दोपहिया पर तीन सवार युवकों और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई।

यातायात सुधार हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान और लापरवाह अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई।

साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर थाना सेल के कर्मियों को प्रशिक्षण, आमजन को डिजिटल सुरक्षा पर जागरूक करना और सभी पुलिसकर्मियों के लिए सीवाई ट्रेन करेर्स अनिवार्य।

पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद में संवेदनशील और सकारात्मक व्यवहार अपनाने की हिदायत।

बैठक में निर्देश

जुआ, सट्टा वेश्यावृत्ति में संलिप्त व्यक्तियों की फोटो सहित सूची थानों पर लगेगी

गौ-तस्करी, मादक पदार्थ तस्करी और स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक धंधों पर सख्ती

जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता का पैमाना होगा

महिला अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस शोहदों की सूची बनाकर निगरानी

ऑपरेशन चक्रव्यूह : संदिग्ध वाहन, तीन सवारी और काली फिल्म वाले वाहनों पर कार्रवाई

यातायात सुधार : अतिक्रमण पर लगातार अभियान, लापरवाह अधिकारियों पर दंड

साइबर अपराध पर फोकस : पुलिसकर्मियों को सीवाई ट्रेन अनिवार्य, जनता को डिजिटल सुरक्षा पर जागरूक किया जाएगा                

सीयूजी फोन हर हाल में उठाना अनिवार्य

No comments:

Post a Comment

विपक्ष सरकार का विकल्प बने, राष्ट्र का विरोधी नहीं

विपक्ष सरकार का विकल्प बने , राष्ट्र का विरोधी नहीं लोकतंत्र में सत्ता और विपक्ष , दोनों बराबर के स्तंभ हैं। सरकार जनता ...